जौनपुर-पुलिस द्वारा दो युवकों की पिटाई का वीडियो सामने आया है। मामला चंदवक थाना क्षेत्र के पतरही चौकी का है। दरसल पुलिस को सूचना मिली कि दो लड़के जो बनारस से आये है और चिलम पी कर बच्चा चोरी की बात कर रहे है जिसके बाद पतरही चौकी से दो सिपाही गए जिन्होंने दोनो युवकों की पिटाई की।
- पिटाई का ये वीडियो वायरल हो गया है।
- जिसके बाद एसपी ने दोनों सिपाहियो को तत्काल निलम्बित करते हुए जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया है।
पूरे उत्तर प्रदेश में बच्चा चोरी की अफवाह से बाजार हुआ है गर्म
- इन दिनों पूरे उत्तर प्रदेश में बच्चा चोरी की अफवाह ने बाजार गर्म कर दिया है
- बच्चा चोर गिरोह के नाम पर लोग कहीं भी किसी की पिटाई कर दे रहे हैं
- कई जगह यह जानलेवा साबित हो रही है
- पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश ने लोगों से अपील किए थे की बच्चा चोरी के संबंध में भ्रामक सूचना पर विश्वास ना करें जिम्मेदार नागरिक की तरह उत्तर प्रदेश पुलिस की सहायता ले।
- लेकिन खबर जौनपुर से सामने आई है
- जहां बच्चा चोरी होने के शक में पुलिस के द्वारा पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है
- जानकारी के अनुसार मामला जिले के चंदवक क्षेत्र के दुधौड़ा गांव में सोमवार रात बच्चा चोर के अफवाह में पुलिस द्वारा दो युवकों की हुई पिटाई के मामले में वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक ने सख्त रुख अपनाते हुए दो सिपाहियों को सस्पेंड के साथ लाइन हाज़िर कर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई कार्रवाई से पुलिस महकमे में खलबली मची हुई हैं।
- थाना क्षेत्र के नियार गांव निवासी दो युवक बिहीरी गांव में आए थे।
- वहां जल जलपान के बाद आगे चलने के लिए बाइक से कुछ दूर बढ़े ही थे कि बच्चा चोर का अफवाह फैलाते हुए ग्रामीणों ने दौड़ा लिया।
- रास्ते में मार खाते भागते दुधौड़ा गांव के प्रधान के घर पहुंचे और जान बचाने की गुहार लगाने लगे।
- सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ बच्चा चोर हैं मारों चिल्ला रही थीं।
- प्रधान ने पतरही चौकी पुलिस को सूचना दी।
- आरोप है कि सूचना पर पहुंची पुलिस भी उनकी लाठी से खूब पिटाई की।
- जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने सख्त रुख अख्तियार किया और आरोपित दोनों सिपाहियों को निलंबित लाइन हाज़िर कर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
- पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग की नींद उड़ गयी है।
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें