[nextpage title=”dgp” ]

उत्तर प्रदेश पुलिस अब अपराधियों के लिए टेजर गन का इस्तेमाल करेगी, जिसका आज डीजीपी मुख्यालय में प्रदर्शन किया गया।

डीजीपी जावीद अहमद ने अपने ऊपर करवाया प्रयोग:

  • उत्तर प्रदेश अब अपराध से निपटने के लिए टेजर गन का इस्तेमाल करेगी।
  • जिसका प्रदर्शन आज डीजीपी मुख्यालय में किया गया।
  • इस दौरान डीजीपी जावीद अहमद ने टेजर गन का प्रयोग अपने ऊपर करवाया।
  • डीजीपी जावीद अहमद ने इस दौरान टेजर गन की बुलेट का डेमो अपने शरीर पर लिया।

टेजर गन:

  • यूपी पुलिस अब से अपराधियों के लिए टेजर गन का प्रयोग करेगी।
  • जिसका डेमो आज डीजीपी ऑफिस में किया गया।
  • टेजर गन बुलेट एक बड़े इलेक्ट्रिक शॉक की तरह होती है।
  • टेजर बुलेट जिस व्यक्ति पर इस्तेमाल होती है, उसे थोड़ी देर के लिए पैरालाइज्ड कर देती है।

वीडियो देखें अगले पेज पर :

[/nextpage]

[nextpage title=”dgp” ]

https://www.youtube.com/watch?v=QyYQBJA-WF8&feature=youtu.be

कहाँ-कहाँ हो सकता है उपयोग:

  • यूपी पुलिस को रविवार से नया हथियार टेजर गन मिल गयी है।
  • यह टेजर गन कई हालातों में काफी कामगर सिद्द्ध हो सकती है।
  • जैसे टेजर गन के प्रयोग से बलवाइयों को काबू में किया जा सकता है।
  • इसके अलावा आतंकवादियों को जिन्दा पकड़ने में टेजर गन काफी मददगार साबित हो सकती है।
  • उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने रविवार को अपने ऑफिस में इस गन की बुलेट का डेमो लिया।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें