उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के चर्चित जवाहर बाग़ हत्याकांड की जांच सीबीआई(jawahar bagh CBI inquiry) को सौंपी गयी थी, जिसके तहत गुरुवार 13 जुलाई को CBI के DIG और SP जवाहर बाग़ पहुंचे थे। गौरतलब है कि, 2 जून 2016 को मथुरा के जवाहर बाग़ में कब्जाधारियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी। मथुरा हिंसा में 2 पुलिस अधिकारी और 27 कब्जाधारियों की मौत हुई थी।

वीडियो:

https://www.youtube.com/watch?v=5TJIB9J1Sn8&feature=youtu.be

241 लोगों से अब तक हो चुकी है पूछताछ(jawahar bagh CBI inquiry):

  • गुरुवार को जवाहर बाग़ हत्याकांड मामले में CBI की टीम जवाहर बाग़ पहुंची थी।
  • इस पूरे मामले में अभी तक 241 से पूछताछ की जा चुकी है।
  • आयोग का कहना है कि, अभी करीब 350 लोगों से पूछताछ होनी बाकी है।
  • न्यायिक जाँच में तेजी लायी जा रही है।
  • इसके पूर्व हाई कोर्ट के निर्देश पर रामवृक्ष के बेटे राजनारायण को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया था।
  • पुलिस ने कथित फाइनेंसर राकेश बाबू गुप्ता को कल बदायूं के थाना उसहैत क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया था।
  • राकेश गुप्ता से पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली थी।
  • पूछताछ में एक अन्य व्यक्ति वीरेश यादव का भी नाम सामने आया।

हाई कोर्ट में मामले में राज्य सरकार से पूछे थे अहम सवाल(jawahar bagh CBI inquiry):

  • इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मथुरा के जवाहर बाग मामले की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रदेश सरकार से कई अहम सवाल किए थे।

हाई कोर्ट के 5 सवाल(jawahar bagh CBI inquiry):

  1. आरोपी रामवृक्ष यादव  के खिलाफ 1 जनवरी 2014 से अब तक कितनी एफआईआर दर्ज हुई है, और कितनी चार्जशीट फाइल की गई है?
  2. मथुरा में जनवरी 2014 से अबतक कौन-कौन डीएम, एसपी पोस्टेड थे? उन्होंने पार्क को खाली कराने के लिये क्या कदम उठाये?
  3. जवाहर बाग जो कि एक पब्लिक पार्क है उसे रामवृक्ष को धरना-प्रदर्शन के लिये क्यों दिया गया था?
  4. रामवृक्ष को पार्क को किन शर्तों पर दिया गया था और दो दिन बाद खाली क्यों नहीं कराया गया?
  5. इस विषय में मथुरा प्रशासन ने प्रमुख सचिव और गृह सचिव को कितनी बार सूचित किया था और उन्होंने क्या कार्यवाही की?

ये भी पढ़ें: इस अस्पताल में मरीजों की भर्ती के लिए नहीं है एक भी बेड!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें