चर्चित मथुरा कांड मामले की न्यायिक जाँच का तीसरा दिन है. इस पूरे मामले में अभी तक 241 से पूछताछ की जा चुकी है. आयोग का कहना है कि अभी करीब 350 लोगों से पूछताछ होनी बाकी है. न्यायिक जाँच में तेजी लायी जा रही है. इसके पूर्व हाई कोर्ट के निर्देश पर रामवृक्ष के बेटे राजनारायण को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया था.
आयोग पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ कर रहा है. PWD गेस्ट हाउस को अस्थाई कार्यालय बनाया गया है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पूछताछ जारी है.
पूछताछ में मिले अहम सुराग:
- उत्तर प्रदेश पुलिस ने कथित फाइनेंसर राकेश बाबू गुप्ता को कल बदायूं के थाना उसहैत क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है.
- राकेश बाबू गुप्ता को हाल ही में हुए मथुरा कांड के सरगना रामवृक्ष यादव का कथित फाइनेंसर बताया गया.
- राकेश गुप्ता से पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली थी.
- पूछताछ में एक अन्य व्यक्ति वीरेश यादव का भी नाम सामने आया.
- वीरेश यादव को गिरफ्तार करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों की टीम आज बदायूं रवाना हो गयी.
- कथित वीरेश यादव को सुभाष सेना का सुरक्षा अधिकारी बताया जाता है.
- इतना ही नहीं वीरेश यादव को ही मथुरा कांड का मुख्य आरोपी भी माना जा रहा है.