सूबे की राजधानी में भवनों में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ दिनों पूर्व ही KGMU ट्रामा सेंटर में लगी आग ने कई लोगों को अपना शिकार बना लिया था. वहीँ आज लखनऊ में जवाहर भवन (jawahar bhawan) के चौथे फ्लोर पर आग लग गई.
लखनऊ : थाना हजरतगंज के जवाहर भवन के फोर्थ फ्लोर में एडीजी दलजीत सिंह चौधरी के गेस्ट रूम में शार्ट सर्किट से लगी आग,मचा हड़कप! pic.twitter.com/fjuP3ueiEJ
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 25, 2017
दलजीत सिंह चौधरी के गेस्ट में लगी आग:
- जवाहर भवन के चौथे फ्लोर पर आग लग गई.
- आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल था.
- आनन-फानन में तुरंत दमकल बुलाई गई.
- हालाँकि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन रूम में आग से क्षति पहुंची है.
जवाहर भवन में फिर लगी लाग:
- इसके पहले भी अप्रैल महीने में जवाहर भवन में आग लग चुकी है.
- निदेशालय महिला कल्याण (लेखानुभाग) कक्ष संख्या 634 में बिजली के कटआउट में शार्टसर्किट से आग लग जाने से हड़कम्प मच गया.
- गनीमत रही कि मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया था.
- हालांकि इस आग के लगने के बाद लोग कई सवाल उठने लगे हैं.
- मौके पर पहुचे दमकल अधिकारी अभय भान पांडेय पहुंचे थे.
- उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाया जा चुका है लेकिन आग शार्टसर्किट से लगी थी इससे कोई नुकसान नहीं हुआ था.
- इन सरकारी दफ्तरों में आग लगाई जा रही है या अपने आप लग रही है या फिर यह कोई साजिश कर रहा है.
- इस पर कोई भी जिम्मेदार बोलने को तैयार नहीं है.