उत्तर प्रदेश के मथुरा के बहुचर्चित जवाहर बाग काण्ड में एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी और एसओ संतोष यादव शहीद किये गए थे. इस प्रकरण के मुख्य आरोपी राम वृक्ष यादव के बेटा विवेक यादव के आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि आई टी सेल का मास्टर माइंड विवेक यादव 6 माह से अधिक समय से था. जिसे राजनारायण की निशान देही पर आज पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
शहीद एडीशनल एसपी मुकुल द्विवेदी की पत्नी पहुंची हाईकोर्ट
- मथुरा के बहुचर्चित जवाहर बाग काण्ड के मास्टर माइंड राम वृक्ष यादव के बेटा विवेक यादव के आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
- बता दें कि विवेक यादव को राजनारायण की निशान देही पर गिरफ्तार किया गया है.
- इसी प्रकरण में शहीद हुए एडीशनल एसपी मुकुल द्विवेदी की पत्नी अर्चना द्विवेदी आज इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंची.
- जहाँ अर्चना द्विवेदी ने हाईकोर्ट में सीबीआई जांच की मांग को लेकर हस्तक्षेपीय याचिका दाखिल की है.
- बता दें कि जवाहर बाग प्रकरण की सीबीआई जांच को लेकर पहले ही हाईकोर्ट में छह याचिकायें दाखिल हैं.
- जिसके चलते हाईकोर्ट में दाखिल याचिकाओं पर रोजाना सुनवाई की जा रही है.
- बता दें कि चीफ जस्टिस डी बी भोसले और जस्टिस यशवंत वर्मा की डिवीजन बेंच इस प्रकरण सुनवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें :फोटो: आगे निकलने की होड़ में श्रद्धालुओं से भरी ट्राली पलटी, 30 घायल!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....