वाराणसी के बाद अब आज शाहजहांपुर में होगा रूहानी सत्संग। बाबा जयगुरूदेव का उत्तराधिकारी बताने वाले बाबा उमाकांत का रूहानी काफिला उनके अनुयायियों और तमाम वाहनों से लाव लश्कर के साथ आज दोपहर बाद शाहजहांपुर पहुंचेगा।
वाराणसी हादसे के बाद जिला प्रशासन ने कसी कमर :
- चंदौली-वाराणसी बॉर्डर पर सत्संग में हुए हादसे के बाद पुलिस और जिला प्रशासन ने कसी कमर।
- इलाके को छावनी में किया तब्दील।
- पचास हजार भक्तो के लिए बनाया गया है पंडाल।
- आयोजकों ने तीस हजार के करीब भक्तो के जुटने की दी पुलिस प्रशासन को सूचना।
- एसपी ग्रामीण ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर दो एंबुलेंस, दो फायर ब्रिगेड मौके पर तैनात रहेंगी।
- पुलिस के दंगा नियंत्रण उपकरणों से लैस टीमें भी होंगी मौजूद।
- तीन CO , 10 SO, 55 SI, 80 सिपाही, दो प्लाटून PAC , और महिला कांस्टेबलों की अलग-अलग टीम मौके पर तैनात रहेगी।
[ultimate_gallery id=”24128″]