उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार 14 जून से गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर थे, जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर एयरपोर्ट(gorakhpur airport new terminal) पहुंचे थे.जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत की.
साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टर्मिनल का उदघाटन किया और कार्यक्रम का संबोधन भी किया. इस दौरान केन्द्रीय उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. केन्द्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में सीएम योगी भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को बाधित नहीं होने दिया जायेगा. सूबे की जनता को बेहतर सुविधाएँ मिले, इसके प्रयास किये जायेंगे.
सीएम के नेतृत्व में विकास कार्य में तेजी आई:
- कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयंत सिन्हा ने कहा यूपी में विकास कार्य में तेजी आई है.
- सीएम योगी के नेतृत्व में विकास कार्य तेजी से हो रहा है.
- तेज गति से यूपी में विकास हो रहा है.
- विकास भाजपा के 3 साल के कार्यकाल को बेमिसाल बताया.
- वहीं उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के बाद अब रूट पर काम होगा.
- गोरखपुर की हवाई सेवा में कनेक्टिविटी का विस्तार किया जाएगा.
- इसके साथ ही मुंबई और काठमांडू के लिए भी जल्दी ही सेवाएं शुरु की जाएगी