इस अभिनेत्री ने कहा घमंडी :
- देश की राजनीति में विपक्षी एक-दूसरे पर बयानबाजी करते हुए दिखाई दे जाते हैं।
- मगर इसमें बॉलीवुड की अभिनेत्री कूद गयी हैं और उन्होंने अखिलेश को घमंडी कह दिया है।
- पूर्व सांसद और बॉलीवुड अदाकारा जयाप्रदा ने अखिलेश यादव को घमंडी बताया है।
- राजनीति से दूर जयाप्रदा मलयालम फिल्म ‘किन्नरू‘ से बड़े परदे पर वापसी करेंगी।
- इसके पहले तक जयाप्रदा राजनेता थी।
- वे तेलगु देशम पार्टी से अपनी राजनैतिक पारी शुरू कर चुकी हैं।
- जयाप्रदा समाजवादी पार्टी से लोकसभा की सांसद रह चुकी हैं।
- वे सपा के कद्दावर नेता आजम खां के गृहनगर रामपुर से सांसद रह चुकी हैं।
- सपा के कद्दावर नेता आजम खां और उनकी दुश्मनी जगजाहिर है।
- जयाप्रदा हमेशा से पूर्व सपा नेता अमर सिंह के कैंप की रही हैं।
- आजम खां ने कभी उन्हें पसंद नहीं किया और नाचने वाली तक कह डाला।
- अमर सिंह और आजम के बीच की कलह का खामियाजा जयाप्रदा को भुगतना पड़ा था।
- जब अमर सिंह की वापसी हुई तो जयाप्रदा समाजवादी पार्टी में शामिल हो गयी थी।
- मुलायम के कहने पर जयाप्रदा को यूपी फिल्म विकास परिषद् में अहम पद दिया गया था।
- सपा परिवार में विवाद बढ़ते ही उन्हें पार्टी और पद से हटा दिया गया था।
- जयाप्रदा एक कार्यक्रम के लिए हैदराबाद में थी जहाँ उन्होंने अखिलेश पर बड़ा बयान दिया।
- जयाप्रदा ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव एरोगेंट (घमंडी) हो चुके हैं।
अखिलेश ने सपा से निकाला :
- अभिनेत्री ने कहा कि अखिलेश ने मुझे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखवाया था।
- तभी से मैंने राजनीति से संन्यास ले लिया था।
- राजनीति में मेरी गाड़ी अच्छी गति में चल रही थी।
- मगर अचानक उस पर ब्रेक लगा दिया गया।
- आजम खां पर जयाप्रदा ने कहा कि उनसे मेरी बुरी याद जुड़ी हुई है।
- उन्होंने कहा कि हिंदी फिल्मों में जबरदस्त किरदार मिलेगा तो वापसी जरूर करेंगी।
- उन्होंने खुद को भारत की बेटी बताते हुए कहा कि मैं अपने काम से खुश हूँ।
- बॉलीवुड अभिनेत्री जयाप्रदा साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में अपने पैर जमा रही हैं।
- यहाँ पर उनकी कई मलयालम फ़िल्में रिलीज को तैयार हो चुकी हैं।
- राजनीति छोड़ कर वे अब फ़िल्मी दुनिया में फिर से सक्रिय दिख रही हैं।
- अब देखते हैं कि वे अपनी नई पारी में कितना कामयाब हो पाती हैं।
ये भी पढ़ें : सम्मेलन में आजम खां ने शिवपाल यादव पर दिया ‘बड़ा बयान’
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें