गोरखपुर: बिजली विभाग के जेई लोगो के खिलाफ लिखवा रहे मनमानी एफआईआर
- ग्राम सभा भटहट में पावर हाउस की टीम द्वारा जुलाई अगस्त महीने मे दुकानो की जांच की गयी थी जिसमें भटहट के सिर्फ 25 प्रतिशत दुकानों की जांच की गई उसमें से भटहट के पंजाब नेशनल बैंक के सामने की दुकानों का भी जांच किया गया था।
- वहां पर दो-तीन दुकान किराए पर है और उनका बिजली का बिल मकान मालिक भरता है और मकान मालिक के नाम पर कमर्शियल कनेक्शन भी है लेकिन उसके बावजूद भी जेइ ने उन लोगो के नाम पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करवा दिया और 2 फरवरी 2019 को तहसील के द्वारा आरसी कटवा कर भेज दिया।
- इसमें बिजली विभाग के जेई के द्वारा लोगों को झूठे मुकदमे में फँसा कर प्रताड़ित किया जा रहा है। जेई के मनमानी से लोग परेशान है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें