इलाहाबाद सिंचाई विभाग की 3200 पोस्ट की जे. ई और ए. ई की 2016 में हुई परीक्षा के परिणाम घोषित किये जाने की मांग को ले कर छात्रों ने लोक सेवा गेट पर किया चक्का जाम. माँग है की रिजल्ट जल्द घोषित हो. लखनऊ राज मार्ग पर कई घण्टे से जाम सभी आने जाने वाले गाड़ी के रूट में किया गया बदलाव. मौके पर पुलिस बल मैजूद.