जेवर-बुलंदशहर रोड पर हुई घटना ने यूपी पुलिस की डायल 100 सेवा पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं. घटना के बाद करीब 2 से ढाई घंटे के बाद मौके पर डायल 100 की गाड़ी पहुंची. ये बात पीड़ितों ने कही है. ऐसे में फिर एक बार सवाल उठता है रात में हाईवे पर और उसके नजदीक की सड़कों पर चलना कितना सुरक्षित रह गया है.
हाईवे पर अपराध सर चढ़ कर बोला: लूटपाट,हत्या के बाद गैंगरेप की कोशिश!
बुलंदशहर गैंगरेप की पुनरावृति होती दिखाई दी है जब डायल 100 की गाड़ी मौके पर सही समय पर नहीं पहुँच सकी है.
#जेवर-बुलंदशहर : पीड़ित परिवारजन का आरोप सूचना के 2:30 घंटे के बाद घटनास्थल पर पहुंची @up100 . @dgpup @CMOfficeUP @myogiadityanath pic.twitter.com/7pYPUXVrTD
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 25, 2017
एक बार फिर फेल हुई पुलिस की डायल 100 सेवा:
पुलिस की नाकामी के कारण ही पिछली सरकार को आलोचना झेलनी पड़ी थी और ऐसा ही कुछ अब योगी आदित्यनाथ की सरकार में हो रहा है. सहारनपुर, मथुरा, संभल के बाद अब अपराधियों के हौसले बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं और यूपी पुलिस अपराध पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल साबित हुई है.
जेवर-बुलंदशहर रोड पर लूटपाट,हत्या के बाद महिलाओं के साथ गैंगरेप की कोशिश:
ग्रेटर नॉएडा के जेवर थाना क्षेत्र के साबौता गांव के पास बुधवार की रात हथियार बंद बदमाशों ने एक परिवार के साथ लूट को अंजाम दिया। विरोध करने पर उन्होंने एक व्यक्ति को गोली मार दी जिसकी मौत हो गई. बदमाश यहीं नहीं रुके और उन्होंने कार में मौजूद 4 महिलाओं के साथ बलात्कार की कोशिश की.