ग्रेटर नॉएडा के जेवर थाना क्षेत्र के साबौता गांव के पास बुधवार की रात हथियार बंद बदमाशों ने एक परिवार के साथ लूट को अंजाम दिया। विरोध करने पर उन्होंने एक व्यक्ति को गोली मार दी जिसकी मौत हो गई. बदमाश यहीं नहीं रुके और उन्होंने कार में मौजूद 4 महिलाओं के साथ बलात्कार की कोशिश की.

तहरीर के आधार पर गैंगरेप का दर्ज हुआ मुक़दमा:

तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने जेवर थाना में 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 376-D और 396 में मुक़दमा दर्ज किया गया. पुलिस की टीम पड़ताल में जुटी हुई है. पुलिस ने कहा है कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. वहीँ पीड़ित परिवार का कहना है है कि दोषियों के सामने आने पर वो लोग उन्हें पहचान सकते हैं.

एक बार फिर फेल हुई पुलिस की डायल 100 सेवा:

पुलिस की नाकामी के कारण ही पिछली सरकार को आलोचना झेलनी पड़ी थी और ऐसा ही कुछ अब योगी आदित्यनाथ की सरकार में हो रहा है. सहारनपुर, मथुरा, संभल के बाद अब अपराधियों के हौसले बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं और यूपी पुलिस अपराध पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल साबित हुई है. तो वहीँ पूरे मामले में योगी सरकार पर भी इस मामले में बड़ी कार्रवाई करने का दबाव है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें