ग्रेटर नोएडा के जेवर हत्‍याकांड मामले (jewar noida case) में पीड़ितों ने गुरुवार को सीएम योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात की। सीएम योगी ने पीड़ितों को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया था। इसके साथ ही पीड़ितों के बच्‍चों को मुफ्त शिक्षा देने का वादा भी सीएम योगी ने किया था।

जेवर विधायक ठाकुर धीरेन्द्र सिंह ने पीड़ित परिवार को दिया 5 लाख का चेक:

  • आज जेवर विधायक ठाकुर धीरेन्द्र सिंह जेवर कांड पीड़ितों से मिले.
  • उन्होंने जेवर कांड पीड़ित परिवार को 5 लाख की आर्थिक सहायता राशि का चेक दिया.
  • सीएम योगी ने पीड़ितों को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया था.
  • उन्होंने पीड़ितों को आश्वस्‍त किया था कि जल्‍द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

जेवर थाने में दर्ज हुई 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR.

तहरीर के आधार पर गैंगरेप का दर्ज हुआ मुक़दमा:

तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने जेवर थाना में 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 376-D और 396 में मुक़दमा दर्ज किया गया. पुलिस की टीम पड़ताल में जुटी हुई है. पुलिस ने कहा है कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. वहीँ पीड़ित परिवार का कहना है है कि दोषियों के सामने आने पर वो लोग उन्हें पहचान सकते हैं.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें