योगी सरकार में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। आंकड़ों पर यदि गौर किया जाए तो, व्यापारियों की हत्या और व्यापारियों से लूट की वारदातें सबसे ज्यादा हुई हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला यूपी के मैनपुरी जिले में सामने आया है। यहां अज्ञात बदमाशों ने एक सोने के व्यापारी की गोली मारकर हत्या (jeweller shot dead) कर दी और 30 लाख रुपए से ज्यादा के गहने और नकदी भी लूट लिए। फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
ये भी पढ़ें: गोण्डा में दो नाबालिग लड़कियों की गला रेतकर हत्या!
लूट का विरोध करने पर व्यापारी की गोली मारकर हत्या!
- मामला मैनपुरी के पीपल मंडी के पास स्थित छोटा बाजार की है।
- छोटा बाजार में सिंधी मोहल्ला के रहने वाले राजेश की शंकर ज्वैलर्स के नाम से एक दुकान है।
- गुरुवार की रात राजेश करीब 9 बजे अपनी दुकान बंद कर पैदल ही घर की ओर आ रहे थे।
- राजेश गुरुद्वारे के पास ही पहुंचे थे कि इलाके की बत्ती गुल हो गई।
- तभी पीछे से आए बाइसवार तीन बदमाशों ने राजेश के हाथ में मौजूद एक बैग को छीनने का प्रयास किया।
- बैग छीनने का विरोध करने पर बदमाशों ने राजेश को गोली मार दी।
- इसके बाद बदमाश रुपयों और गहनों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
ये भी पढ़ें: जेल से संजय केडिया रच रहा पत्नी की हत्या की साजिश!
डॉक्टरों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया!
- गोली लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से राजेश को अस्पताल पहुंचाया गया।
- यहां डॉक्टरों ने राजेश को देखते ही उन्हें मृत घेाषित कर दिया।
ये भी पढ़ें: एक ‘सनकी’ प्रेमी ने की अपनी ही प्रेमिका की हत्या, पुुलिस ने किया गिरफ्तार
व्यापारियों में है आक्रोश!
- इस घटना के बाद से जिले के व्यापारियों में काफी गुस्सा है।
- घटना के बाद व्यापारियों ने जमकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की।
- विधायक रामनरेश अग्निहोत्री और अधिकारी भी देर रात तक आक्रोशित व्यापारियों को समझाने की कोशिश करते रहे।
- एसपी राजेश एस ने कहा है कि आरेापियों की गिरफ्तारी के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: मथुरा सर्राफा हत्याकांड के एक आरोपी ने की आत्महत्या!
लखनऊ मंडल की समीक्षा करेंगे सीएम योगी!
- यूपी में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ काफी चिंतित हैं।
- ऐसे में शनिवार को सीएम योगी स्वयं अधिकारियों के साथ बैठकर लखनऊ मंडल की समीक्षा करेंगे।
ये भी पढ़ें: आगरा: बीजेपी नेता नाथूराम का हत्यारा गिरफ्तार, सरेंडर की दी थी अर्जी!