राजधानी के नाका थाना क्षेत्र में दवा व्यापारी ने घर में काम करने वाली नौकरानी पर जेवरात चुराने का आरोप लगाया है। वहीं चोरी का आरोप लगने पर जब पुलिस युवती को पकड़ कर थाने ले आयी तो उसके परिजनों ने हंगामा कर दिया। उनका कहना था कि वह युवती दो माह से उनके घर में काम कर रही है। जिसका उन्होने रुपया नहीं दिया। जब उसने काम करने से मना कर दिया तो वह उस पर चोरी का आरोप लगा रहे है।
यह है पूरा मामला
- प्राप्त जानकारी के अनुसार, नाका थाना क्षेत्र के तकिया गणेशगंज सराय फाटक निवासी आयूश दास रस्तोगी की पीजीआई के पास दवाई का कारोबार है।
- जिनके घर में वहीं पास में रहने वाली युवती बरखा सफाई का काम करने घर में आती है।
- शानिवार को आयूश में नाका थाने में सूचना दी कि उनके घर की अलमारी से बरखा ने करीब एक लाख रुपये के जेवरात को चुरा लिया है।
- जिस पर पुलिस ने महिला सिपाही को भेज कर युवती को थाने पर बुला लिया।
- वहीं युवती पर चोरी का इल्जाम लगने की जानकारी मिलते ही उसके परिजन थाने पर पहुंचकर हंगामा करने लगे।
- युवती की बहन चन्चल ने बताया कि वह करीब पन्द्रह सालों से उनके घर में काम कर रही है।
- शादी के बाद उसने काम छोड़ दिया था।
- जिसके बाद वह लोग जबरन मेरी छोटी बहन से घर का काम करने की बात कह रहे थे।
- जिस पर उसकी बहन ने दो माह उनके घर पर काम भी किया था।
- लेकिन उन्होनें उसे मेहनताना नहीं दिया। जिसके बाद वह उनके घर में काम करने को राजी नहीं थी।
- इसी बात को लेकर वह उस पर झूठा आरोप लगा रहे है।
- वहीं नाका प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
- युवती होने व किसी प्रकार की बात सामने न आने पर उसको नामजद नहीं किया गया है।
- सही बात सामने आने पर ही कार्रवाई की जायेगी।
- युवती को पूछताछ के थाने जरूर बुलाया गया था। लेकिन आरोप सिद्घ न होने पर उसे छोड़ दिया गया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें