यह आलम है झाँसी नगर से लगे हुए नगर निगम के वार्ड क्रमांक 10 नैनागढ़ प्रथम का जहां सड़क, नाली, बिजली, पानी जैसी मूलभूत समस्याओ से आज भी कही न कही अछूता है यह वार्ड

  • जब यहाँ के पार्षद पुष्पेंद्र यादव से बात की तो उन्होंने बताया कि झाँसी नगर निगम हमारे वार्ड में भेदभाव जैसा काम कर रहा है
  • कई बार सड़क, नाली और श्मशानघाट के लिए नगर निगम को प्रस्ताव भी दिया गया लेकिन अभी तक कोई भी कार्य शुरू नही हुआ
  • जिससे जनता को भी मूलभूत समस्याएं नही मिल पा रही
  • बरसात के दिनों में जनता को सड़कों पर से निकलना भी मुश्किल हो जाता है
  • श्मशानघाट की स्थिति भी जर्जर हालत में है.

  • नगर निगम इस और कोई ध्यान नही देता
  • जब से श्मशानघाट का निर्माण हुआ तब से लेकर अभी तक उसकी कोई देखभाल भी नही हुई बल्कि छुट्टा जानवरो को भी इसी श्मशानघाट में बंद कर दिया जाता है
  • जिससे यहाँ गन्दगी का भी अम्बार लगा हुआ है.

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें