एक तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ सूबे की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा कर रहे हैं. उपमुख्यमंत्री PWD का आंकड़ा दिखा रहे हैं. वहीँ दो दिन की बारिश में ही सड़कों के उखड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है. यहाँ तक की अब सीएम आवास के आसपास 500 मीटर (jiamau foot over) की दूरी पर ही सड़कों का हाल देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किस प्रकार लीपापोती का काम चल रहा है.
#लखनऊ: सीएम @myogiadityanath के आवास से आधा किलो मीटर दूरी पर बने जियामऊ फुट ओवर ब्रिज के नीचे बने फुटपाथ की जमीन धसी! @CMOfficeUP pic.twitter.com/zkRTR6IvhZ
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 6, 2017
जियामऊ फुटओवर ब्रिज के नीचे सड़क धंसी:
- राजधानी में पहली बारिश के बाद सड़कों पर बसें तैरती नजर आई थीं.
- वहीँ दो दिन से हो रही बारिश के कारण अब सीएम आवास के आस-पास भी सड़कों का बुरा हाल दिख रहा है.
- घटिया काम ने विभाग की लापरवाही की पोल खोलकर रख दी है.
- जियामऊ फुटओवर ब्रिज के नीचे सड़क धंस गई है.
- इसमें पीडब्ल्यूडी के अफसरों का भ्रष्टाचार उजागर हुआ है.
- वहीँ पुराने लखनऊ में भी बारिश से सड़क उखड़ रही हैं.
फुटपाथ तक सुरक्षित नहीं:
- प्रदेश के कई जिलों में बारिश से सड़क उखड़ रही हैं.
- वहीँ स्टेट हाईवे तक का बुरा हाल है.
- इलाहाबाद, ललितपुर, उन्नाव, मिर्ज़ापुर, बलिया में सड़क उखड़ी हुई मिली हैं.
- इसका कारण ठेकेदारों और अफसरों की मिलीभगत है जो कि अब उजागर हो रहा है.
- घटिया निर्माण से सरकार की छवि खराब तो हो ही रही है लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है.
- आज की घटना के बाद भी देखना है कि क्या सीएम योगी कोई ठोस कदम उठाते हैं.
- बता दें कि इस फूटपाथ का निर्माण पिछली सरकार में हुआ था.
- वहीँ इसकी मरम्मत भी अभी तक नहीं हुई है.
- नयी सरकार ने सड़कों के गड्ढे भरने तो शुरू किये.
- लेकिन ये काम भी विभाग की लापरवाही के कारण पूरा होने से रहा.
- लेकिन फुटओवर और फुटपाथ की हालत भी कुछ अच्छी नहीं नजर आ रही है.