Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जियो ने अमरनाथ यात्रियों के लिए 102 रुपए का खास अनलिमिटेड प्री-पेड प्लान पेश किया

जियो ने अमरनाथ यात्रियों के लिए 102 रुपए का खास अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान पेश किया

अमरनाथ यात्री जेएंडके में मौजूद जियो रिटेलर्स से स्पेशल अमरनाथ यात्रा प्रीपेड प्लान प्राप्त कर सकते हैं

इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस और डेटा की सुविधा मिलती है

रिलायंस जियो अमरनाथ यात्रियों के लिए एक खास प्लान लेकर आया है।

जियो ने 102 रुपए का प्रीपेड प्लान जारी किया है, जो जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा पर गए लोगों के लिए है। हर साल इस तीर्थयात्रा पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु जाते हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए जियो ने ये प्लान जारी किया है। इस प्लान की वैधता 7 दिनों की है।जिसमें यूजर्स को विभिन्न प्रकार के लाभ मिलते हैं।

जियो के 102 रुपए के प्लान में अनलिमिटेड नेशनल व लोकल वॉइस कॉलिंग, रोजाना 100 एसएमएस, प्रति दिन 500 एमबी डेटा मिलेगा।500 एमबी खत्म होने के बाद यूजर्स को 64 केबीपीएस की स्पीड से नलिमिटेड डेटा मिलता रहेगा।

 इस प्लान की वैधता 7 दिन है।

 इस प्लान पर जियो प्राइम मेंबरशिप लागू नहीं होती है, इसलिए इस प्लान मेंजियो एप्स का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है।

इस प्लान को खास तौर पर श्रद्धालुओं के लिए तैयार किया गया है, जो विभिन्न राज्यों से जम्मू कश्मीर में आते हैं। चूंकि जम्मू कश्मीर में प्रीपेड सब्सक्राइबर्स के लिए रोमिंग सुविधा पर रोक है, इसलिए देशभर से अमरनाथ यात्रा पर पहुंचे श्रद्धालुओं को मुश्किल का सामना करना पड़ता है।

 श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा के दौरान भी अपने घर वालों से जुड़े रहेंइसके लिए जियो ने ये प्लान जारी किया है।

अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु कुछ वक्त के लिए नया लोकल जम्मू कश्मीर प्रीपेड कनेक्शन ले सकते हैं और जियो की 102 रुपए के प्लान का लाभ उठा सकते हैं।

 अपने नए लोकल जम्मू कश्मीर नंबर की मदद से श्रद्धालु जियो की सुविधा इस्तेमाल कर सकते हैं।

 इस प्लान को विभिन्न जियो रिटेलर्स द्वारा एक्टिवेट किया जा सकता है और येप्लान अमरनाथ यात्रा तक उपलब्ध रहेगा।

https://www.uttarpradesh.org/rate-your-leader/ram-shankar-katheria-had-adopted-pilkhatra-in-sansad-adarsh-gram-yojna-233522

Related posts

UPPCL जनवरी से बढ़ाएगा बिजली दरें

Divyang Dixit
7 years ago

सरकारी स्कूलों के छात्र सुनेंगे रेडियो और सीखेंगे अंग्रेजी

Desk
5 years ago

संदिग्ध अवस्था मे लापता हुआ युवक, शहर कोतवाली के नबी पुरवा का रहने वाला है युवक, बिटिया के हाथ पीले करने 6 फ़रवरी को जाना था कोलकाता, 17 को महिला संगीत के बाद विजय हो गए गाड़ी सहित लापता, कोलकाता जाने के लिए परिवार का आज था रिजर्वेशन, पर अभी है खोजबीन की टेंशन, शहर कोतवाली पुलिस को दी गयी सूचना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version