जितेंद्र नारायण त्यागी ने मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र – जानिए विस्तार में।
जितेंद्र नारायण त्यागी जी (पुर्व सैयद वसीम रिजवी) राजस्थान में कन्हैया लाल की गला काट के हुई हत्या से हुए बहुत दुखी और लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश में कई जगह ध्वनि कानून का उल्लंघन करते हुए सुबह से शाम तक बहुत तेज आवाज में आज़ान दी जा रही है उपरोक्त कारणों से जितेंद्र नारायण त्यागी को आपत्ति होने की वजह से उन्होंने एक पत्र मुख्यमंत्री को लिखा
आदरणीय मुख्यमंत्री जी
उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ
विषय :-पुराने लखनऊ के पश्चिम एवं मध्य क्षेत्र तथा बरेली,मुरादाबाद वा संभल में ध्वनि कानून का उल्लंघन करते हुए बहुत तेज आवाज में सुबह 5:00 बजे से रात 8:00 बजे तक 5 बार दिए जाने वाली अज़ान को रुक रुकवाये जाने के संबंध में…
महोदय
मैं स्वर्गीय कन्हैया लाल की गर्दन काटकर के राजस्थान में की गई हत्या से बहुत दुखी हूं।
कुरान की आतंकी शिक्षा और मोहम्मद तथा इस्लाम के खलीफाओं की आतंकी सोच जो भारत और विश्व में पनप रहे मदरसे से प्राप्त करके पूरी दुनिया का मुसलमान हैवानियत की तरफ बढ़ रहा,और ज्यादातर मुसलमान नौजवान,आईएसआईएस जैसी आतंकी संगठन से प्रभावित है,जो पूरे भारत के लिए बहुत बड़ा खतरा है।
निवेदन यह है कि मेरा खुद का कोई स्थाई निवास ना होने के कारण मैं पुराने लखनऊ के पश्चिम क्षेत्र में नखास स्थित अपनी बेटी के भवन में एक कमरे में रह रहा हूं, जो कि मुस्लिम बहुल क्षेत्र है।
मैं प्रतिदिन देख रहा हूं और खुद सुन रहा हूँ की सुबह 5:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक अज़ान के निर्धारित समय पर लखनऊ पश्चिम क्षेत्र और लखनऊ मध्य क्षेत्र की सभी मुस्लिम समुदाय की मस्जिदों से ध्वनि कानून का उल्लंघन करते हुए बहुत तेज आवाज में अजान दी जाती है, तेज आवाज के साथ साथ अज़ान मे अल्लाह हू अकबर यानी अल्लाह सबसे बड़ा है, महोम्मेदान रसूल अल्लाह यानी मोहम्मद अल्लाह के रसूल है इसको सुनने में भी मुझे घोर आपत्ति है, क्योंकि अल्लाह और विवादित रसूल मोहम्मद का नाम लेकर कट्टरपंथी मुसलमान बेगुनाह लोगों की गर्दन धर्म के नाम पर काट रहे।
इसी तरह की शिकायत मेरे मेरे समर्थकों द्वारा बरेली, मुरादाबाद, संभल, से भी प्राप्त हो रही है जो खेदनीय है।
कृपया ये भी अवगत हो कि मैं डायबिटीज और हृदय रोग का मरीज हूं तेज़ आवाज में दिए जाने वाली अज़ान से मेरा स्वास्थ्य खराब हो रहा है इस कारण भी मुझे घोर आपत्ति है. तथा इस्लाम धर्म को मानने वाले कुछ कट्टरपंथियों को ध्वनि कानून का उल्लंघन करने या मुस्लिम बहुल आबादी होने के कारण किसी भी कानून नियम को दर किनारे कर अपने अनुसार शरई तौर पर अपने बनाए गए कानून माने की छूट देना या अनदेखा करना भारत देश वा उत्तर प्रदेश जैसे महत्वपूर्ण प्रदेश के लिए कभी भी घातक सिद्ध हो सकता है।
मैं खुद इस बात का गवाह हूँ की पुराने लखनऊ के थाना सहादतगंज, थाना वजीरगंज,थाना बाजार खाला मे 100% मस्जिदों में तेज आवाज से ध्वनि कानून का उल्लंघन करते हुए सुबह 5:00 बजे से रात 8:00 बजे तक पांच बार अजान दी जा रही है
अतः आपसे अनुरोध है की उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पुराने पश्चिम क्षेत्र के जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को तथा बरेली, मुरादाबाद वा संभल के जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को उपरोक्त अनुसार ध्वनि कानून का पालन ना कराते हुए तेज आवाज में दी जाने वाली लौडिस स्पीकर पर आज़ान रुकवाया जाने का निर्देश देने की कृपा करें।
आप की महान कृपा होगी
धन्यवाद
भवदीय
जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी
पूर्व अध्यक्ष शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड उत्तर प्रदेश