जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग, गुरेज़ व माछिल में आयी प्राकृतिक आपदा के चलते यहाँ तैनात कई जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद सभी के पार्थिव शरीरों को श्रीनगर से उनके घर भेजा जा रहा है. जिस बीच उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ निवासी जवान अजित सिंह के पार्थिव शरीर को भी उनके घर भेजा गया है. जहाँ नम आँखों से परिवार के सदस्यों ने उन्हें अंतिम विदाई दी थी.
19 जवान हुए थे शहीद :
- जम्मू-कश्मीर के क्षेत्रों में बीते दिनों भारी बर्फबारी हो रही थी.
- जिसके बाद यहाँ कुछ क्षेत्रों में हिमस्खलन की घटना घटित हो गयी थी.
- जिससे यहाँ तैनात जवान इस आपदा की चपेट में आ गए थे.
- बता दें कि इस आपदा में अलग अलग सेना के करीब 19 जवान शहीद हो गए थे.
- जिसके बाद सभी जवानों के पार्थिव शरीरों को श्रीनगर से उनके घर पहुंचाया जा रहा है.
- इसी बीच आज़मगढ़ के निवासी जवान अजित सिंह के पार्थिव शरीर को भी उनके घर पहुँचाया गया है.
- जहाँ बीती रात परिवार ने उन्हें नम आँखों से श्रद्धांजलि दी थी.
- आपको बता दें कि इस हादसे में 51 RR व 115 सेना पोस्ट के जवान शहीद हो गए थे.
- इसके अलावा इस मुद्दे पर सेना प्रमुख बिपिन रावत ने पकिस्तान द्वारा की जा रही बमबारी,
- साथ ही विश्व में हो रही लागातार ग्लोबल वार्मिग को ज़िम्मेदार ठहराया है.