Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जनौस ने ब्लाक मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन

jns block-demonstration-at-block-headquarters

jns block-demonstration-at-block-headquarters

मसकनवा  (गोण्डा) प्राथमिक स्वास्थ केन्द मसकनवा को उच्चीकृत कर सीएचसी का दर्जा दिये जाने व 24 घंटे इमेरजेंसी सेवा व एंटी रैबीज वैक्सीन उपलब्ध कराने व नगरपंचायत का दर्जा दिये जाने सहित अन्य मांगो को लेकर भारत की जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) ब्लाक कमेटी छपिया के पदधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बृहस्पितवार को छपिया ब्लाक मुख्यालय पर धरना- प्रदर्शन कर 11 सूत्री मांगपत्र सौंपा.

अन्य खबरों के लिए क्लिक करे- ट्रिपल तलाक बिल: बीजेपी सांसद का आरोप, कांग्रेस कर रही राजनीति

उच्च मागों को लेकर धरना व नारेबाजी…

मसकनवा  (गोण्डा ) प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मसकनवा को उच्चीकृत कर सीएचसी का दर्जा दिये जाने, 24 घंटे इमेरजेंसी सेवा तथा एंटी रैबीज वैक्सीन उपलब्ध कराने, मसकनवा  बाजार की आबादी को देखते हुये नगरपंचायत का दर्जा दिये जाने सहित अन्य मांगो को लेकर भारत की जनवादी नौजवान सभा  (डीवाईएफआई ) ब्लाक कमेटी छपिया के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को छपिया ब्लाक मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर 11 सूत्री मांगपत्र सौंपा, डीवाईएफआई के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला सचिव खगेन्द्र जनवादी के नेतृत्व मे छपिया ब्लाक मुख्यालय पहुंचे तथा अपने मांगो के समर्थन मे जमकर नारेबाजी की.

सीएचसी का दर्जा मिलने को लेकर प्रदर्शन

धरना-प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुये छपिया ईकाई के सचिव दीपक वर्मा ने कहा की मसकनवा बाजार मे स्थिति पीएचसी को बाजार सहित आसपास के कई दर्जन गांवों की आबादी को देखते हुये सीएचसी का दर्जा दिया जाय तथा बाजार को नगरपंचायत का दर्जा दिया जाय .ब्लाक अध्यक्ष दुर्गा पटेल ने कहा की एक माह तक अगर मांगे न मानी गयी तो संगठन अनिश्चितकालीन अनशन के लिये बाध्य होगा. धरना-प्रदर्शन को संगठन के जिला सचिव संयुक्त सचिव आशीष सिंह, सुनील गौड़, इस्माइल, ने भी सम्बोधित किया. धरना-प्रदर्शन के बाद बिकास खंड छपिया के एडीओ आईएसबी इफ्तियार खान को मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी गोंडा को सम्बोधित मांगपत्र सौंपा गया.

सर्दी व किसानों की फसल जगंली जानवरों से बचाने के लिए इंतजाम की मांग…

मांगपत्र मे गौरा विधानसभा मे सभी पात्रों को आवास दिये जाने तथा अपात्रों को दिये गये आवास की जांच कराने,किसानों की फसलों को छुट्टे व जंगली जानवरों से बचाये जाने, कड़ाके की ठंड को देखते हुये सभी सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने, मसकनवा बाजार के मुख्य चौराहे से दक्षिण व उत्तर पूर्व मे लगे जर्जर हो चुके कट स्टोन को सही कराये जाने, छपिया व भोपतपुर बाजार मे राष्ट्रीय बैंक व राजकीय बालिका इंटर कालेज खुलवाने, गौरा बिधानसभा की सभी जर्जर सड़को का निर्माण कराये जाने की मांगे शामिल है.

इस मौके पर मो शाहिद,  बनारसी लाल,मो सुहेल, अम्बिका श्रीवास्तव,मो सुहेल, डिम्पल, मायाप्रसाद , आमीन, प्रदीप मोर्या, संतोष मोदनवाल आदि मौजूद रहे ।

Related posts

PCS-J के छात्रों का प्रदर्शन, कहा न्यायिक परीक्षा में हिंदी भाषा को करें शामिल

Bharat Sharma
7 years ago

भाजपा हवाई हमले की कार्रवाई और सेना के पराक्रम को नहीं बनाएगी मुद्दा: रवींद्र कुशवाहा

UPORG DESK 1
6 years ago

भाई को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतारने वाला भाई गिरफ्तार -देखें वीडियो।।

Desk
3 years ago
Exit mobile version