Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बरेली एएसपी अशोक कुमार मीणा ने जारी किया फरमान, थानों में पत्रकारों की ‘नो एंट्री’

उत्तर प्रदेश के बरेली जिला में तैनात आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार मीणा ने सभी थानेदारों को पत्रकारों के थाने में जाने को लेकर फरमान जारी किया है। उन्होंने बकायदा एक पत्र जारी कर यह आदेश दिया है। इस फरमान से पत्रकारों में आक्रोश है। वहीं, इस पूरे मामले की जानकारी होते ही एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने कहा कि थानों में पत्रकारों की एंट्री पर रोक नहीं लगानी चाहिए, प्रेस को आजादी है। एडीजी जोन ने इस पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं।

दिन में एक बार ही थाने जा सकते हैं पत्रकार

बता दें कि आईपीएस अशोक कुमार मीणा राजस्थान के टोंक जिले के रहने वाले हैं और मैरिन इंजीनियरिंग से स्नातक हैं। बरेली जिला में सीओ सेकंड के पद पर तैनात एएसपी अशोक कुमार मीणा की जिम्मेदारी में तीन थाने किला थाना, सुभाषनगर थाना और सीबीगंज थाना आते हैं। उन्होंने अपने द्वारा जारी पत्र में पत्रकारों पर थानों में एंट्री पर प्रतिबंध लगाए जाने की बात कही है। इस संबंध में थाना प्रभारियों को पत्रकारों की जांच कर पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है। अशोक कुमार मीणा ने अपने क्षेत्र में आने वाले सभी थानेदारों को एक पत्र लिखकर आदेश दिए हैं कि थाने में किसी भी पत्रकार को आने न दिया जाए। बिंदुवार आदेश है कि पत्रकार दिन में एक बार ही थाने जा सकते हैं।

पत्रकारों की सूची बनाने के निर्देश

उन्होंने अपने पत्र में यह भी कहा है कि इस आदेश का पालन न करने वाले पत्रकारों की सूची बनाई जाए। इतना ही नहीं नियमों का पालन ना करने वाले पत्रकारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। पत्रकारों ने मांग की है कि एएसपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। एएसपी के पत्र के कई मायने निकाले जा रहे हैं। ऐसा क्या हो रहा है जो इस तरह का आदेश देने की जरूरत पड़ गई। एएसपी ने भी इस बात को स्पष्ट नहीं किया है। हालांकि एडीजी जोन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

ये भी पढ़ें- युवती से छेड़छाड़ पर थर्ड डिग्री टॉर्चर: युवक को नंगा करके पीटा

ये भी पढ़ें- बिजनौर में खेत गई महिला से चार युवकों ने किया गैंगरेप

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में युवती से बलात्कार, 20 हजार में बेचा

Related posts

डायल करें 1076, सीएम योगी सुनेंगे आपकी शिकायत

Kamal Tiwari
7 years ago

बाराबंकी: UPPSC परीक्षा केंद्र पर सिपाही के परीक्षार्थी को थप्पड़ मारने पर हंगामा

Shivani Awasthi
6 years ago

1 लाख का इनामी हेरोइन तस्कर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पकड़ा

Bharat Sharma
6 years ago
Exit mobile version