यूपी के कानपुर जिले के बिल्हौर इलाके में हिंदी दैनिक समाचार पत्र के एक पत्रकार की देर शाम बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।
- 24 घंटे के अंदर तीसरी हत्या से पूरा कानपुर जिला दहशत में है।
- पुलिस ने इस हत्याकांड में कई लोगों को हिरासत में लिया है।
- परिवार वालों ने हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की है।
- वहीं एडीजी कानून-एवं व्यवस्था आनंद कुमार ने बताया कि कई अहम सुराग हाथ लगे हैं।
- जल्द ही हत्या का खुलासा कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।
दुकान के बाहर गोलियों से भूना
- जानकारी के मुताबिक, कानपुर में बिल्हौर तहसील संवाददाता नवीन गुप्ता को अज्ञात बदमाशों ने उस समय गोली मार दी जब वह अपने दफ्तर से खबर से सिलसिले में बाहर निकले थे।
- वह दुकान के बाहर बैठे थे कि बदमाशों ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर उन्हें गोलियों से भून दिया।
- घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
- अस्पताल ले जाते समय नवीन ने दम तोड़ दिया।
पांच गोलियां मारी, मौके पर मौत
- प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे।
- घरवालों ने बताया कि बदमाशों ने नवीन को 5 गोलियां मारकर हत्या कर दी इसके बाद सभी फरार हो गए।
- गुरुवार देर शाम बिल्हौर कोतवाली के नगर पालिका के पास की ये घटना है।
- पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
- शक के आधार पर पुलिस ने बिल्हौर के ही 3 लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है।
घरवालों ने की सीबीआई जांच की मांग
- मृतक के भाई ने कहा है कि हमें वर्तमान सरकार पर एकदम भरोसा नहीं है।
- सरकार कोई भी हो खून बह रहा है।
- उन्होंने कहा कि भाई के बदमाशों ने 5 गोलियां मारी हैं।
- हमें उत्तर प्रदेश पुलिस पर भरोसा नहीं है।
- इसलिए इस हत्याकांड की सीबीआई जांच कराई जाए और हत्यारों को सलाखों के पीछे भेजा जाए।
- फिलहाल घटना की जानकारी डीजीपी कार्यालय को भी है पुलिस अपराधियों को जल्दी गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
- अभी तक की छानबीन में हत्या के पीछे जमीनी रंजिश की बात सामने आई है पुलिस कई बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें