यूपी में योगी सरकार आते ही पिछली समाजवादी सरकार के कई कारनामे सामने आ रहे हैं। अखिलेश यादव की सरकार में बन रहे जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) में हुए घोटालों की परतें खुलने लगी हैं। इसे लेकर कई बड़े खुलासे हुए हैं। इसमें करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है। जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) में वृक्षारोपण के नाम पर एक और बड़ा घोटाला हुआ है। २० करोड़ के पौधे लगाने के नाम पर बजट खर्च कर दिया, पर पेड़ों के नाम पर कुछ भी नहीं है । एलडीए के इंजीनियरों की मिली भगत से २० करोड़ की घपलेबाजी सामने आयी है।
जेपी सेंटर में 20 करोड़ के घोटाले की खुल रही पोल:
- एलडीए के इंजीनियरों की मिली भगत सामने आ रही है.
- घोटालो पर घोटाले दिन पर दिन खुल रहे है.
- uttarpradesh.org को जेपी सेंटर हुए घोटालो की बैलेंस शीट मिली है.
- बैलेंस शीट में साफ़ पता चल रहा है की पैसे खर्च हो गए पर पेड नहीं लगे.
- 20 करोड़ के पेड लगने थे जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर में.
- पौधे लगाने के नाम पर बजट खर्च कर दिया पर पेड़ो के नाम पर उड़ रहीं धूल.
https://www.youtube.com/watch?v=HWNjmM1k0Wg
घोटाले में लिप्त कई भ्रष्ट अफसरों की सूची तैयार हो गई है. योगी सरकार में आवास एवं शहरी नियोजन मंत्री सुरेश पासी ने एलडीए के वीसी सतेंद्र सिंह के साथ-साथ इस घोटाले में लिप्त कई भ्रष्ट अफसरों की सूची तैयार कर ली है. मंत्री सुरेश पासी सोमवार को अपनी रिपोर्ट सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंपेंगे.