भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पांचवें चरण की चुनाव का प्रचार राम नगरी अयोध्या से शुरू किया।
अयोध्या जनपद में 27 फरवरी को मतदान होना है। शहर के क्षत्रिय बोर्डिंग में आयोजित रैली में जेपी नड्डा ने राहुल गांधी व सपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को निशाने पर रखा। वही केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान भी किया।जेपी नड्डा ने कहा कि अब लोग हनुमान मंदिर जा रहे हैं। घंटी बजा रहे हैं और जो कभी चरणामृत नहीं लेते थे वह चंदन भी लगा रहे हैं।जेपी नड्डा ने कहा कि अब घंटी बजाने से क्या होगा। अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत। अब क्या मिलेगा। घंटी बजाओ टीका लगाओ अब कुछ नहीं मिलने वाला। आजकल ये नेता चंदन लगाकर भाषण दे रहे हैं और यह सिखाया है इन लोगों को भारतीय जनता पार्टी ने। अखिलेश यादव के समर्थन में उनके पिता मुलायम सिंह यादव के जनसभा करने पर उंगली उठाते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि अखिलेश यादव ने अपने पूज्य पिताजी को जनसभा के लिए ले गए जो अपने आप में संदेश दे रहा है कि अखिलेश यादव प्रदेश का चुनाव नहीं लड़ रहे हैं अपने विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। पूज्य पिताजी जनसभा के लिए चले गए इसका मतलब यह है की जमीन ढीली हुई है। जेपी नड्डा ने अयोध्या जनपद में अयोध्या मिल्कीपुर व रुदौली विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। इसके अलावा अयोध्या धाम पहुंचकर उन्होंने रामलला व हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन किया और राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे राम मंदिर निर्माण का अवलोकन भी किया।
Report – Vinod