[nextpage title=”text” ]
कला संस्कृति और साहित्य को बढ़ावा देने के नाम पर अफसरों ने खिलवाड़ की पूरी तैयारी कर ली है। जनता की गाढ़ी कमाई के 850 करोड़ रुपए से बने जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल (जेपीएनआईसी) अफसरों ने मौज मस्ती का अड्डा बनाने की साजिश रची है।
अगले पेज पर पढ़िए पूरी खबर:
[/nextpage]
[nextpage title=”text” ]
मुफ्त में सदस्यता दिए जाने की तैयारी
- JPNIC की इमारत बनने के बाद अब एलडीए के मुख्य अभियंता जेपी मिश्रा वीसी सत्येंद्र सिंह सहित प्राधिकरण और शासन के 46 अधिकारियों को एक तरह से मुफ्त में सदस्यता दिए जाने की तैयारी की जा रही है।
- केवल 100 रुपए के टोकन मनी पर यह सौगात इन अधिकारियों को दी जाएगी।
- यह नजराना भी केवल मुख्य अभियंता या इससे ऊपर के लेवल के अधिकारियों को ही मिलेगा।
सौ रुपए में सदस्यता और फाउंडर मेंबर्स का नाम
- JPNIC में अधिकारियों को मौज में करने के लिए सौ रुपए में सदस्यता को फाउंडर मेंबर्स का नाम दिया जाएगा।
- पहले या फीस प्रोजेक्ट में 25000 रुपये प्रस्तावित की गई थी।
- अभी इसे घटाकर सौ रुपए कर दिया गया है।
- यह सदस्यता भी अधिकारी के पद नाम की जगह उसके नाम से दी जाएगी।
- यह सदस्यता आजीवन होगी, यानी फाउंडर मेंबर्स बनाए जाने के बाद यह अधिकारी कहीं भी रहे या रिटायर भी हो जाए उनको जेपएनआईसी की सुविधाएं बाकी मेंबर्स की तरह ही मिलती रहेगी।
नामों की सूची भी हो चुकी तय
- फाउंडर मेंबर्स की सूची तैयार हो चुकी है इसको आवास विभाग की तरफ से अनुमति दे दी जा चुकी है।
- अब केवल फाउंडर मेंबर्स बनाए जाने की प्रक्रिया को पूरा किया जाना बाकी है।
- जेएनआईसी की सदस्यता की प्रक्रिया फाउंडर मेंबर से शुरू होगी।
- इसके बाद आम मेंबर्स के लिए आवेदन फार्म उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
- नई सरकार बनते ही एक औपचारिक सहमति लेकर इस फार्म की बिक्री शुरू की जानी है।
- ऐसे में पूर्व में तय 15 मार्च से आवेदन फार्म की बिक्री भी टाल दी गई है।
- 46 अधिकारियों की सूची में एलडीए से केवल तीन अधिकारियों को जगह मिली है।
- इनमें मुख्य अभियंता ओपी मिश्रा, सचिव अरुण कुमार, BC सत्येंद्र सिंह का नाम शामिल किया गया है।
- इससे पहले निर्माण और प्रशासनिक वित्तीय स्वीकृति से जुड़ें एलडीए के दूसरे इंजीनियर और अधिकारियों के नाम भी शामिल थे।
- उनके नाम अब प्रस्तावित सूची में हटा दिए गए हैं।
- फाइनल सूची में इन तीन के अलावा प्रमुख सचिव आवास सदाकांत, सचिव आवास पंधारी यादव, विशेष सचिव आवास श्रीपूजन यादव चौधरी, प्रमुख सचिव वित्त अनूप चंद्र पांडे, प्रमुख सचिव खेल अनीता भटनागर जैन, प्रमुख सचिव राहुल भटनागर भी इन अधिकारियों की सूची में शामिल हैं।
अखिलेश यादव भी फाउंडर मेंबर्स में शामिल
- अखिलेश यादव भी फाउंडर मेंबर्स में शामिल अपने कार्यालय में JPNIC के प्रोजेक्ट को शुरू करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी फाउंडर मेंबर्स की सूची में रखा गया है।
- उनकी आजीवन JPNIC की सदस्यता बनी रहेगी।
- सभी सुविधाएं भी उन्हें फाउंडर मेंबर्स होने के चलते दी जाएंगी।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
- इस संबंध में एलडीए के मुख्य अभियंता ओपी मिश्रा ने बताया कि इसके लिए फाउंडर मेंबर्स की सूची में नाम फाइनल हो गए हैं।
- इसमें एलडीए के केवल तीन अधिकारी होंगे 46 की कुल सूची में शासन के अधिकारियों के नाम शामिल हैं।
- यह सदस्यता प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों के लिए रखी गई है और इसके लिए केवल सौ रुपए ही फीस टोकन मनी के रूप में तय की गई है।
- बाकी सदस्यों के लिए अभी प्रक्रिया बाद में शासन की अनुमति लेकर शुरु की जाएगी।
इनके लिए यह रहेगी फीस
- संस्था और एनजीओ के लिए एक लाख रुपये एंट्री फीस, 6 हजार रुपये प्रति कार्ड सालाना शुल्क।
- विदेशी संस्थाओं के लिए छह लाख रुपये एंट्री फीस, 32 हजार रुपये प्रति कार्ड सालाना शुल्क।
- कॉरपोरेट कंपनियों के लिए 15 लाख रुपये एंट्री फीस, 15 हजार रुपये प्रति कार्ड सालाना शुल्क।
- संबद्ध संस्थाओं के लिए 15 लाख रुपये एंट्री फीस, एक लाख 25 हजार रुपये प्रति कार्ड सालाना शुल्क।
- अन्य सदस्य सरकारी 50 हजार रुपये एंट्री फीस, एक लाख 25 हजार रुपये प्रति कार्ड सालाना शुल्क।
- अन्य सदस्य अन्य एक लाख रुपये एंट्री फीस, एक लाख 25 हजार रुपये प्रति कार्ड सालाना शुल्क।
- सामान्य सदस्य 75 हजार एंट्री फीस, 4 हजार रुपये प्रति कार्ड सालाना शुल्क।
- एसोसिएट सदस्य 35 हजार एंट्री फीस, 4 हजार रुपये प्रति कार्ड सालाना शुल्क।
- अस्थाई सदस्य एक हजार एंट्री फीस 30 से 90 दिन के लिए।
[/nextpage]