राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में शुक्रवार को जूडो खिलाड़ियों को राज्यपाल राम नाईक ने सम्मानित किया। इस मौके पर राज भवन में उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी जावीद अहमद भी मौजूद थें।
राज्यपाल के हाथों सम्मानित होकर खिले चेहरे
- राजभवन में राष्ट्रीय स्तर पर यूपी जूडो ऐसोसिएशन के बालक और बालिकाओं को ब्लैक बेल्ट प्रदान की गई।
- राज्यपाल राम नाईक ने ब्लैक बेल्ट सहित प्रशस्ति-पत्र देकर इन्हें सम्मानित किया।
- राज्यपाल ने बालिकाओं के जूडो के खेल में हिस्सा पर उनकी सराहना की।
- उन्होंने कहा कि इससे बालिकाएं समाज में खुद को सशक्त रूप से स्थापित करने की एक और कदम बढ़ाएंगी।
- वहीं डीजीपी जावीद अहमद ने सुरक्षा की दृष्टि से इसे अच्छी पहल बताया।
- वहीं सम्मानित होने वाले खिला़ड़ियों में उत्साह दिखा।
- प्रदेश के राज्यपाल के हाथों सम्मानित होना उनके लिए गर्व की बात है।
- यह सम्मान पाकर सभी बेहद खुश नज़र आए।