उत्तराखंड के जोशीमठ वार्ड में इन दिनों लोग भालू के खौफ से डरे हुए हैं डर इतना ज्यादा है कि लोग अपने घरों से निकलने में कतरा रहें हैं.पिछले दिनों भालू का आतंक कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है
- पिछले दो तीन दिनों में कई लोगों को घायल कर चुका है ये
- भालू दो महिला सहित तीन लोग आ गए हैं भालू कि चपेट में.
- उत्तराखंड शहर के गौरांग इलाके का मामला है. रात में रोटी बनाती महिला को भालू जंगल उठा ले गया.
- भालू ने महिला को जंगल ले जाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया
- आस पास के लोग इकट्ठा हो गए और तुरंत 108 पर कॉल करके एम्बुलेंस बुलाई गई
- लोगों द्वारा बताया गया कि एम्बुलेंस आने में काफी देर लगी
- घायल महिला को सी.एच.सी जोशीमठ अस्पताल ले जाया गया जहाँ पर सही इलाज प्राप्त नहीं हुआ
-
मौके पर पहुची टीम
- परिजनों ने और लोगों ने अस्पताल में हंगामा कटा और खूब तोड़ फोड़ कीमामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर जिलाधिकारी और वन्य विभाग की टीम पहुची
- लोगों ने सी.एच.सी और वन विभाग की कार्य प्रणाली पर प्रश्न उठा दिया है
- आतंकी भालू वन विभाग कि गिरफ्त से अभी भी फरार है देखते है वन विभाग इस संशय में क्या करता है
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें