उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मेजर ध्यानचंद्र स्पोर्ट कॉलेज में शुरू हुई जूनियर हॉकी वर्ल्डकप (पुरुष) 2017 के पहले दिन इंग्लैंड के खिलाड़ी की गर्दन में हॉकी लग जाने से काफी चोट आई है। घटना से मैदान में हड़कंप मच गया। चोटिल खिलाड़ी जेम्स बताया जा रहा है। जेम्स को लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि इंग्लैंड का साउथ अफ्रीका की टीम का गुरुवार को मैच था। मैच की शुरुआत में ही खिलाड़ी की गर्दन में हॉकी लग गई। फौरन चोटिल खिलाड़ी को एंबुलेंस से डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
राज्यपाल राम नाईक ने किया शुभारम्भ:
- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ इस साल जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है।
- जिसका उद्घाटन कार्यक्रम गुरुवार की शाम 5:30 बजे किया गया।
- सूबे के राज्यपाल राम नाईक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
- वहीं कार्यक्रम का समापन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किया जायेगा।
भारत को काफी उम्मीदें:
- अपने सरजमीं पर होने वाले विश्व कप से भारत को बहुत उम्मीदें हैं।
- विश्व कप ट्रॉफी जीतकर हॉकी में फिर एक बार अपना परचम लहराना चाहेगा।
- भारत ने एक मात्र जूनियर वर्ल्ड कप 2001 में जीता था।
- उस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी थे जिन्होंने आगे चलकर सीनियर टीम में भी जगह बनाई।
- दीपक ठाकुर, प्रभजोत सिंह जुगराज सिंह के अलावा गगन अजीत सिंह जैसे खिलाड़ी टीम में थे।
- इन्होने उस वक्त भारत को ये ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
- इसके अलावा 1997 में भारत को उपविजेता की ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा था।
- कोच वालेंटिन एल्टेनबर्ग का मानना है कि भारत इस विश्व कप में प्रबल दावेदार के तौर पर खेल रहा है।
पूल डी में है भारतीय टीम:
- सभी 16 टीमों को चार पूल में बाँटा गया है।
- भारत की टीम कनाडा दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के साथ पूल डी में है।
भारत आज इसी ग्रुप की टीम कनाडा के साथ होने वाले मैच के साथ अभियान की शुरुआत करेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Akhilesh Yadav
#Chief Minister
#Dr Ram Manohar Lohia hospital
#England players
#Governor
#James
#junior hockey world cup 2016
#kursi Road
#lucknow
#Major Dyanchandra Sport College
#Major Dyanchandra stadium
#Opening
#Ramnaik
#South Africa
#इंग्लैण्ड का खिलाड़ी
#उद्घाटन
#कुर्सी रोड
#जूनियर हॉकी विश्वकप 2016
#जेम्स
#डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ
#दक्षिण अफ्रीका
#मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
#मेजर ध्यानचंद्र स्टेडियम
#मेजर ध्यानचंद्र स्पोर्ट कॉलेज
#राज्यपाल
#रामनाईक
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.