उत्तर प्रदेश की राजनीति और राजनीतिक दलों ने बुराई पर अच्छाई के प्रतीक दशहरे के त्यौहार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन के चलते राजनीतिक रंग दे दिया है।
पीएम नरेन्द्र मोदी दशहरे को लखनऊ पहुंचेंगे:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार 11 अक्टूबर को लखनऊ में दशहरा मनाएंगे।
- जिसके बाद से यूपी के राजनीतिक दलों ने दशहरे पर पीएम मोदी के दौरे को राजनीति का दंगल बना दिया है।
- दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, लेकिन श्रद्धा और आस्था के इस पर्व पर इस बार सियासत का रंग चढ़ा हुआ है।
- पीएम मोदी मंगलवार को कार्यक्रम में शामिल होंगे।
पीएम के दौरे को उत्तर प्रदेश के चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है:
- उत्तर प्रदेश के राजनीतिक दल पीएम मोदी के दौरे को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं।
- गौरतलब बात यह है कि, पीएम रामलीला देखकर चले भी जायेंगे और रावण दहन भी उनकी मौजूदगी में नहीं होगा।
- उसके बावजूद पीएम के लखनऊ दौरे को लेकर यूपी की सियासत का बाज़ार गर्म है।
- यूपी चुनाव के नजदीक होने के चलते विरोधी दलों को पीएम के दौरे में सियासत नजर आ रही है।
सबकी नजरें पीएम मोदी के संबोधन पर:
- पीएम मोदी के दौरे के चलते सबकी नजरें उनके भाषण पर हैं।
- हाल ही में हुए सर्जिकल स्ट्राइक और यूपी के चुनाव के बीच दशहरे के त्यौहार पर लखनऊ आने के चलते विरोधी इसे सियासत कह रहे हैं।
- जानकारों की मानें तो सर्जिकल स्ट्राइक के बाद देश में पीएम मोदी के कद में और वृद्धि हुई है।
- वहीँ चुनाव से पहले पीएम का लखनऊ में दशहरा मनाने के लिए आना विरोधियों पर भारी पड़ सकता है।
- ऐसे में पीएम मोदी के लखनऊ दौरे को लेकर सूबे की सियासत में दलों के बीच दंगल जारी है।