मुग़लसराय स्टेशन पांच अगस्त के बाद आधिकारिक रूप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन के नाम से जाना जायेगा. इस स्टेशन के नामकरण को लेकर जमकर तैयारियां चल रही है. आगामी 05 अगस्त को मुगलसराय स्टेशन के नए नाम का नामकरण करने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, रेल मंत्री पियूष गोयल, सीएम योगी सहित कई मंत्री मुग़लसराय आ रहे है |
जमकर हो रही नामकरण की तैयारी :
मुग़लसराय स्टेशन के नामकरण समारोह को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर है. इस समारोह में शामिल होने आ रहे अतिथियों के लिए हेलीपैड बनाया जा रहा है | वही एक सभा स्थल भी बनाया जा रहा है जहाँ से बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष , रेल मंत्री , सीएम सहित सभी अतिथि मुग़लसराय स्टेशन के नए नाम का लोकार्पण करेंगे |इस समारोह की तैयारी के लिए रेल महकमा भी पूरी तरह लगा हुआ है.
निर्माण कार्य में लगाये गए बाल मज़दूर:
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=9_2xPtbeo3I” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/08/Capture-baal.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
समय पर सभी कार्य पूरा करने के लिए बाल मजदूरों को भी काम में लगा दिया जा रहा है | जिस रास्ते से काफिला गुजरने वाला है उस रास्ते की सड़क, नालियां और दीवार सभी का सौन्दर्यीकरण का काम किया जा रहा है. लिहाजा युद्ध स्तर पर काम लगाया गया है. काम की हड़बड़ी में अधिकारी यह भी भूल गए हैं कि बाल मजदूरी कानूनन अपराध है इन सब की फिक्र छोड़ बस सभी का 5 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने पर निगाह अटकी हुई है |
निरीक्षण हुए मगर अधिकारियों को नहीं दिखी बाल मजदूरी:
पिछले दो दिनों से लगातार वाराणसी मंडल के कमिश्नर।, आईजी , रेलवे के महाप्रबंधक सभी हेलीपैड और सभा स्थल का निरीक्षण करने आ आ रहे है लेकिन किसी को ये बाल मजदूर नजर नहीं आ रहे है | हेलीपैड और सभा स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे वाराणसी मंडल के कमिशनर दीपक अग्रवाल से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा मुझे कोई जानकारी नहीं है | ये आपके द्वारा मेरे संज्ञान में लाया गया है|उन्होंने ने कहा की ये काम कॉन्ट्रेक्टर के द्वारा कराया जा रहा है और मैं इस मामले में डीएम से कार्यवाही करने के लिए कहूँगा |
अन्य ख़बरें:
लखनऊ सहित 5 शहरों में होगा वैचारिक कुंभ का आयोजन
कानपुर: वीआईपी रोड कई फुट नीचे धंसी, बैरिकेटिंग से डाइवर्ट किया गया रास्ता
शामली: मालगाड़ी के आखिरी 2 पहिये पटरी से नीचे उतरे
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Shani Mishra
News Junkie, Social Media Activist. Ex student of BHU, Varanasi.
Followed by PM Narendra Modi on Twitter