यूपी के चर्चित कब्रिस्तान घोटाले पर मुख्य सचिव ने रिपोर्ट मांगी है. वहीँ प्रदेश सरकार ने जाँच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी बनाई है. जाँच कमेटी ने 12 कॉलम का प्रोफार्मा तैयार किया है. जाँच कमेटी की पहली बैठक एनेक्सी में संपन्न हुई है. कहा गया है कि जाँच होने के बाद पूरी रिपोर्ट सौंप दी जाएगी. दोषियों पर कार्यवाई भी की जाएगी.वहीँ सरकार सीबीआई जाँच का ऑप्शन भी देख रही है. इस जाँच के बाद सपा के पूर्व मंत्री आजम खान की मुश्किलों में इजाफा हो सकता है.
वीडियो: यूपी के कब्रिस्तानों-श्मशान घाटों में घोटाला!
आजम खान ने रखी थी घोटाले की नींव
- बता दें कि कब्रिस्तान-श्मशान घाट घोटाले की नींव सपा सरकार में मंत्री रहे आजम खान ने रखी थी.
- रामपुर में 387 कब्रिस्तान-श्मशान घाटों की बाउंड्री बनवाने में 200 करोड़ रुपये खर्च हुए.
- लखनऊ के 37 कब्रिस्तान-श्मशान घाटों की बाउंड्री बनवाने में 9.19 करोड़ रुपये खर्च हुए.
- बिजनौर में 167 कब्रिस्तान-श्मशान घाटों की बाउंड्री बनवाने में 1.56 करोड़ रुपये खर्च हुए.
- मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि रामपुर में सबसे ज्यादा आजम खान ने पैसे को लुटाया.
- उन्होंने उजरियांव गांव में कब्रिस्तान का निरीक्षण किया.
- मंत्री ने 3 सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए हैं.
- बताया जा रहा है कि करोड़ों रुपये के इस घोटाले की जांच सीबीआई से भी करवाई जा सकती है.