उत्तर प्रदेश की पूर्व समाजवादी सरकार द्वारा कथित विकास कार्यों की पोल अब खुलने लगी है, वर्तमान राज्य सरकार द्वारा एक के बाद एक पूर्व सरकार के प्रोजेक्ट्स की जांच के आदेश दिए जा रहे हैं। वहीँ पूर्व सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में बांधों(kachnonda dam) के निर्माण कार्य में भी घोटाले के आरोप लगने शुरू हो गए हैं।
कचनोंदा बाँध(kachnonda dam) में करोड़ों के घोटाले के आरोप:
- सपा की पूर्व सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों की पोल अब खुलने लगी है।
- वर्तमान भाजपा सरकार ने पूर्व सपा सरकार के कई विकास कार्यों की जांच के आदेश दिए गए थे।
- जिसके बाद सपा सरकार पर सूबे में बांधों के निर्माण में भी घोटाले के आरोप लगने हैं।
- इस बार सपा पर उत्तर प्रदेश के ललितपुर में बने कचनोंदा बाँध(kachnonda dam) में करोड़ों के घोटाले का आरोप लग रहा है।
- कचनोंदा बाँध की कुल लागत 480 करोड़ रुपये है।
- लेकिन उसके बावजूद ललितपुर और उसके आस-पास के क्षेत्रों के किसान बूँद-बूँद पानी के मोहताज हैं।
- वहीँ अधिकारियों पर बाँध के चलते किसानों को मिलने वाले मुआवजे को हजम करने के आरोप भी लगे हैं।
पॉवर प्लांट की सुविधा के लिए बना था बांध(kachnonda dam):
- यूपी के ललितपुर में कचनोंदा बाँध(kachnonda dam) के निर्माण में पूर्व सरकार और अधिशासी अभियंता पर घोटाले के आरोप लग हैं।
- कचनोंदा बाँध क्षेत्र में बने पॉवर प्लांट की सुविधा के लिए बनाया गया था।
- मामले में अधिशासी अभियंता विनय श्रीवास्तव पर करोड़ों के घोटाले के आरोप लग रहे हैं।
- सूत्रों के मुताबिक, अधिशासी अभियंता विनय श्रीवास्तव तत्कालीन सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव के करीबी थे।
ये भी पढ़ें: नौगाम : सेना ने घुसपैठ की नाकाम, दो आतंकी ढेर, एक जवान शहीद!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#480 करोड़
#Executive Engineer
#executive engineer vinay srivastav
#executive engineer vinay srivastav's scandal of kachnonda dam
#kachnonda dam
#kachnonda dam scandal
#kachnonda dam scandal by executive engineer vinay srivastav
#vinay srivastav
#उत्तर प्रदेश
#कथित विकास कार्यों की पोल
#करोड़ों के घोटाले का आरोप
#पूर्व समाजवादी सरकार
#ललितपुर
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार