उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के कार्यकाल के शुरूआती दिनों में ही कई महत्वपूर्ण फैसले लिए थे, जिसमें मानसरोवर यात्रा(kailash mansarovar yatra) के लिए सब्सिडी का फैसला भी लिया गया था। जिसके तहत मानसरोवर यात्रा का पहला जत्था इस साल रवाना होने वाला है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे यात्रा प्रतिभागियों को अनुदान वितरण(kailash mansarovar yatra):
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में मानसरोवर यात्रा(kailash mansarovar yatra) के लिए सब्सिडी दिए जाने का फैसला लिया था।
- इसके साथ ही प्रदेश में मानसरोवर यात्रा भवन का निर्माण करने की बात भी कही गयी थी।
- इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार 13 जून को मानसरोवर पर जाने पहले जत्थे को अनुदान वितरित करेंगे।
- अनुदान वितरण कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री आवास 5 केडी में आयोजित किया गया है।
- दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री योगी मानसरोवर/सिन्धुदर्शन यात्रा प्रतिभागियों को अनुदान वितरित करेंगे।
- इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धर्मार्थकार्य विभाग की वेबसाइट का भी शुभारम्भ करेंगे।
1 लाख रुपये सब्सिडी देगी राज्य सरकार(kailash mansarovar yatra):
- मुख्यमंत्री योगी ने सरकार के शुरूआती दिनों में कैलास मानसरोवर यात्रा के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी दिए जाने की बात कही थी।
- जिसके तहत राज्य सरकार यात्रियों को 1 लाख रुपये की सब्सिडी देगी।
- इसके साथ ही मानसरोवर यात्रा भवन का निर्माण भी सरकार द्वारा कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: कल होगा योगी सरकार और वसुंधरा राजे सरकार के बीच बड़ा समझौता!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Chief Minister
#chief minister yogi adityanath
#chief minister yogi adityanath will distribute subsidy to first batch
#Kailash Mansarovar Yatra
#kailash mansarovar yatra CM yogi to distribute subsidy today
#Yogi Adityanath
#yogi adityanath will distribute subsidy to first batch
#अनुदान वितरित करेंगे CM योगी!
#पहली कैबिनेट मीटिंग में
#मानसरोवर यात्रा के लिए सब्सिडी
#मानसरोवर यात्रियों के पहले जत्थे
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार