Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कैराना उपचुनाव: मृगांका सिंह से आगे चल रही RLD की तबस्सुम हसन

kairana by poll

kairana by poll

लोकसभा की चार और विधानसभा की नौ सीटों पर 28 मई को हुए उपचुनाव के नजीजे आज घोषित किए जाएंगे। जनता द्वारा किये गए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। लोकसभा सीटों में यूपी की कैराना, महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया और पालघर और नगालैंड की सीट है. वहीं विधानसभा की जिन नौ सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आएंगे उसमें कर्नाटक की राजाराजेश्वरी नगर सीट भी शामिल है। इन सीटों के रुझान आना शुरू हो गए हैं और उत्तर प्रदेश के नूरपुर से रुझान सामने आ चुका है जिसमें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। इसके अलावा अब कैराना से भी रुझानों के नतीजे सामने आ रहे हैं।

इन लोकसभा सीटों पर हो रहा उपचुनाव :

लोकसभा सीटों में यूपी की कैराना, महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया और पालघर संसदीय सीटों और नागालैंड लोकसभा सीट है। कैराना उपचुनाव में बीजेपी का मुकाबला संयुक्त विपक्ष से है तो पालघर सीट पर बीजेपी और शिवसेना आमने सामने हैं। कैराना में सीएम योगी की साख दांव पर है तो पालघर और भंडारा गोंदिया सीट पर सीएम देवेंद्र फडणवीस की प्रतिष्ठा दांव पर है। इसके अलावा कर्नाटक की राजाराजेश्वरी नगर सीट, उत्तर प्रदेश की नूरपुर सीट, बिहार की जोकीहाट सीट, झारखंड की गोमिया और सिल्ली सीट, केरल की चेंगानूर सीट, मेघालय की अंपति सीट, पंजाब की शाहकोट सीट, उत्तराखंड की थराली सीट और पश्चिम बंगाल की मेहेशतला सीट पर भी नतीजे घोषित होंगे।

कैराना में आगे है RLD :

उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनावों के पहले कैराना और नूरपुर सीट पर होने वाला उपचुनाव काफी अहम माना जा रहा है। यहाँ पर अभी तक मिल रहे रुझानों में सपा प्रत्याशी नईमुल हसन भाजपा की उम्मीदवार अवनी सिंह से काफी आगे चल रहे हैं। इसके अलावा भाजपा सांसद हुकुम सिंह के निधन से खाली हुई सीट कैराना पर रालोद प्रत्याशी तबस्सुम हसन 3000 वोटों से अभी आगे चल रही हैं। तबस्सुम को 13301 वोट तो वहीँ मृगांका सिंह को 9916 वोट मिले हैं। हालाँकि ये अभी सिर्फ रुझान है। ऐसे में नतीजे आने तक कुछ कहना गलत होगा।

Related posts

शिक्षिका के खाते से रुपये हड़पने वाला नाइजीरियन गैंग का सहयोगी अपराधी गिरफ्तार।

Desk
3 years ago

पुलिस की गिरफ्त में बैंक लुटेरे, दो बदमाशों को किया पुलिस ने गिरफ्तार, जल्दी अमीर बनने के शौक में दिया था वारदात को अंजाम, वारदात के बाद पहचान छुपाने को बदमाशो ने तोड़ दिए थे सीसीटीवी, 15 जनवरी को विजया बैंक में बदमाशों ने की थी चोरी, कोतवाली बड़ौत पुलिस ने किया वारदात का खुलासा.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

सीएम सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत हुए 101 विवाह, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने जोड़ों को दिया आर्शीर्वाद.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version