कैराना उपचुनावों में बड़ी मात्रा में वीवी पैट खराब होने के बाद दोबारा मतदान की मांग पर आज सहारनपुर जिले के 68 व शामली के जिले के 5 बूथों पर पुनर्मतदान शुरू हो गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कैराना लोक सभा उपचुनाव के लिए सोमवार को हुए मतदान के दिन वीवी पैट की खराबी के कारण शामली जिले के पांच बूथों में आज मतदान हो रहा हैं.
-इनमे शामली के थानाभवन विधानसभा के बूथ नंबर 327 प्राथमिक विद्यालय सोंता
-शामली विधानसभा क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल कमरा नंबर 3 के बूथ नंबर 85,
-ब्रह्मखेड़ा गांव के प्राथमिक विद्यालय नंबर एक के बूथ नंबर 157,
-लिसाढ़ गांव के प्राथमिक विद्यालय नंबर एक के बूथ नंबर 170,
-इस्लामपुर घसौली गांव के प्राथमिक विद्यालय के बूथ नंबर 73 पर पुनर्मतदान होगा।
वहीं सहारनपुर जिले के 68 बूथों पर पुनर्मतदान हो रहे हैं. जिनमे नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के 23 बूथ और गंगोह विधानसभा क्षेत्र के 45 बूथों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुके हैं.
EVM खराबी पर बयानबाजी:
मतदाता हुए निराश : मृगांका सिंह
भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह ने कहा कि ईवीएम मशीनों में तकनीकी खराबी के कारण मतदाताओं को दिक्कतें हुईं। हालांकि बाद में प्रशासन ने मशीनें ठीक कराई।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें