Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कैराना उपचुनाव: 73 बूथों पर दोबारा मतदान जारी

कैराना उपचुनावों में बड़ी मात्रा में वीवी पैट खराब होने के बाद दोबारा मतदान की मांग पर आज सहारनपुर जिले के 68 व शामली के जिले के 5 बूथों पर पुनर्मतदान शुरू हो गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कैराना लोक सभा उपचुनाव के लिए सोमवार को हुए मतदान के दिन वीवी पैट की खराबी के कारण शामली जिले के पांच बूथों में आज मतदान हो रहा हैं.
-इनमे शामली के थानाभवन विधानसभा के बूथ नंबर 327 प्राथमिक विद्यालय सोंता
-शामली विधानसभा क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल कमरा नंबर 3 के बूथ नंबर 85,
-ब्रह्मखेड़ा गांव के प्राथमिक विद्यालय नंबर एक के बूथ नंबर 157,
-लिसाढ़ गांव के प्राथमिक विद्यालय नंबर एक के बूथ नंबर 170,
-इस्लामपुर घसौली गांव के प्राथमिक विद्यालय के बूथ नंबर 73 पर पुनर्मतदान होगा।
वहीं सहारनपुर जिले के 68 बूथों पर पुनर्मतदान हो रहे हैं. जिनमे नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के 23 बूथ और गंगोह विधानसभा क्षेत्र के 45 बूथों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुके हैं.

EVM खराबी पर बयानबाजी:

मतदाता हुए निराश : मृगांका सिंह 
भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह ने कहा कि ईवीएम मशीनों में तकनीकी खराबी के कारण मतदाताओं को दिक्कतें हुईं। हालांकि बाद में प्रशासन ने मशीनें ठीक कराई।

ईवीएम की खराबी, भाजपा की साजिश : तबस्सुम हसन
वहीं रालोद प्रत्याशी तबस्सुम हसन ने आयोग को भेजे पत्र में आरोप लगाया कि भाजपा की साजिश के तहत मुस्लिम, दलित और जाट बहुल इलाकों में बड़े पैमाने पर ईवीएम खराब पाई गई। भाजपा ने जान-बूझकर रमजान के दौरान चुनाव कराए ताकि कम वोट पड़ें।

धांधलेबाजी की तरफ इशारा : जयंत चौधरी
रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा  कि जाट, मुस्लिम और दलित मतदाताओं की बहुलता वाले बूथों पर ही सबसे ज्यादा मशीनें खराब हुई, जो धांधलेबाजी की तरफ इशारा करती हैं।

कई स्थानों पर मतदान प्रभावित हुआ : सुरेश राणा
गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि मतदान प्रारंभ होते ही बहुत से स्थानों से ईवीएम और वीवीपैट खराब होने की सूचनाएं मिलीं, जिस कारण मतदान प्रतिशत भी प्रभावित हुआ।

Related posts

ओशो के जन्मोत्सव पर एकदिवसीय ध्यान शिविर का आयोजन

kumar Rahul
7 years ago

संगठन से नाराज भाजपा मंडल अध्यक्ष नवीन त्यागी ने दिया इस्तीफ़ा

Shashank
6 years ago

जेल महानिरीक्षक ने की बड़ी कार्रवाई, दो डिप्टी जेलर किए निलंम्बित, डिप्टी जेलर नीरज, ब्रजपाल निलंम्बित।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version