Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कैराना चुनाव: CM योगी कल करेंगे भाजपा की मृगांका सिंह के लिए प्रचार

kairana-bypoll-cm yogi-adityanath-rally-may-22 visit

kairana-bypoll-cm yogi-adityanath-rally-may-22 visit

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैराना लोकसभा सीट के उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी मृगांका सिंह के समर्थन में 22 मई को शामली और 24 मई को सहारनपुर जनपद में जनसभा करेंगे। 

कल CM योगी पहुंचेंगे शामली:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 मई को कैराना के अंबेहटा पहुंचेंगे जहाँ वे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. भाजपा जिला अध्यक्ष विजेंद्र कश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से सीधा अंबेहटा सभा स्थल पर आएंगे.

सीएम योगी के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी कैराना आने वाले है. बता दें कि सीएम योगी सुबह 11:00 बजे तक अंबेहटा पहुंचेंगे.  मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने तमाम व्यवस्था सुचारू करने के लिए तैयारी शुरू कर दी हैं.

बता दें सहारनपुर कैराना उपचुनाव में भाजपा की तरह से म्रगांका सिंह प्रत्याशी है.  जिनके प्रचार के लिए सीएम जिले में पहुंचेंगे.

अंबेहटा सभा स्थल में करेंगे जनसभा: 

गौरतलब है कि कैराना लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए 28 मई को मतदान होना है। इस सीट पर शामली जनपद की कैराना, थानाभवन और शामली तथा सहारनपुर जनपद के नकुड़ और गंगोह विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इसी लिहाज से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामली जनपद के साथ ही सहारनपुर जनपद में भी जनसभा करेंगे।

28 मई को होने है चुनाव:

उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा कई मायनों में अहम मानी जा रही है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री रिकार्ड गन्ना मूल्य भुगतान सहित केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का गुणगान कर वोटरों को रिझाने की कोशिश करेंगे। उपचुनाव के लिए 28 मई को होने वाले मतदान से ठीक चार दिन पहले होने वाली जनसभा बेहद खास होगी।

आगामी चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है. यूपी के गोरखपुर और फूलपुर चुनावों में हार के बाद भाजपा अब कैराना चुनाव में हारना नहीं चाहेगी. इसके अलावा कर्नाटक में मिली हार के बाद भी भाजपा को फिर से अपनी जीत के साथ यह अफवाहें खत्म करनी होंगी कि भाजपा की लोक प्रियता अब कम हो गयी है.

Related posts

फैजाबाद पहुंचे शिवपाल, शरद यादव संग जनसभा को करेंगे संबोधित

Shashank
6 years ago

फैजाबाद : एससी/एसटी एक्ट के जरिए सरकार ने सवर्णों को दिया धोखा : पी.चिन्मय भारद्वाज

Short News Desk
6 years ago

सड़क दुर्घटना में बालक की मौत, अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत, पुलिस मौके जांच में जुटी, सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रोडा की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version