3 राउंड तक आरएलडी की तबस्सुम हसन को 55082 वोट मिले हैं, तो वहीं बीजेपी की मृगांका सिंह को 45368 वोट मिले हैं. आरएलडी करीब 9762 वोटों से आगे चल रही है.

Live अपडेट्स:

10:02 AM: 3 राउंड तक आरएलडी की तबस्सुम हसन को 55082 वोट मिले हैं, तो वहीं बीजेपी की मृगांका सिंह को 45368 वोट मिले हैं. आरएलडी करीब 9762 वोटों से आगे चल रही है.

10:00 AM: कैराना में 3 राउंड के बाद आरएलडी 9762 वोटों से आगे

09.58 AM: कैराना में आरएलडी 7049 वोटों से आगे

09.53 AM: अभी तक आरएलडी की तबस्सुम हसन को 34184 वोट मिले हैं, तो वहीं बीजेपी की मृगांका सिंह को 27637 वोट मिले हैं. आरएलडी करीब 6547 वोटों से आगे चल रही है.

09.38 AM: कैराना में अभी तक 39589 वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. इसमें से 20,898 वोट आरएलडी को, 17724 वोट बीजेपी को और 195 नोटा के खाते में गए हैं.

9:32 AM: कैराना लोकसभा सीट पर RLD उम्‍मीदवार तबस्सुम हसन 3385 वोटों से आगे

9:30 AM: कैराना लोकसभा सीट पर RLD आगे

9:19 AM: कैराना में पहले राउंड के बाद बीजेपी की मृगांका सिंह 46 वोटों से आगे

9:08 AM: कैराना डीएम का बयान- नेटवर्क की दिक्कत की वजह से पोस्टल बैलेट की काउंटिंग रुकी

– यूपी से बीजेपी के लिए बुरी खबर आ रही है. उपचुनाव में कैराना लोकसभा सीट के अलावा नूरपुर विधानसभा सीट पर भी बीजेपी पीछे चल रही है. नूरपुर विधानसभा सीट पर सपा उम्‍मीदवार 4 हजार से अध‍िक वोटों से आगे चल रहे हैं.

-कैराना सीट पर राष्ट्रीय लोकदल की प्रत्याशी तबस्सुम हसन आगे

-कैराना सीट पर पोस्‍टल बैलेट की काउंटिंग पूरी

कैराना परिणाम Live: RLD प्रत्याशी BJP उम्मीदवार से चल रहा आगे

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें