केन्द्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज मेरठ में हुए योग दिवस के कार्यक्रम में शिरकत की इस दौरान नकवी ने लोगों को योग के जरिये स्वस्थ रहने का संदेश दिया। कैराना में पलायन की घटनाओं को एक कड़वा सच मानते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कैराना से पलायन की घटना एक कड़वा सच है और इसे झुठलाया नहीं जा सकता है। इसके साथ ही नकवी ने कहा कि इस घटना को किसी संप्रदाय विशेष अथवा धर्म से जोड़ना गलत है।
- मुख्तार अब्बास नकवी ने मथुरा के जवाहर बाग हिंसा पर प्रदेश की समाजवादी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा रामवृक्ष जैसे अपराधियों को संरक्षण देना राजनीतिक अपराध है।
- नकवी ने कहा कि सूबे में अपराधियों को संरक्षण देने का काम समाजवादी सरकार कर रही है, जिसका खामियाजा पूरे प्रदेश को भुगतना पड़ रहा है।
- उन्होने कहा कि इस घटना में हमारे दो बहादुर जवान शहीद हो गयें। यह घटना और अधिक हिंसक रूप ले सकती थी, लेकिन गनीमत रहीं कि बड़ा हादसा होने से बच गया। यह घटना प्रदेश सरकार की नाकामियों का नतीजा रही है।
- नकवी ने कैराना के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि ऐसे मुद्दों का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। यह सामाजिक समरसता के लिए घातक साबित हो सकता है।
- इस दौरान जब नकवी से पूछा गया कि भाजपा इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है। पार्टी के क्षेत्रीय क्षत्रप लगातार इस मुद्दे को गर्म बनाये हुए हैं।
- इसके जवाब में नकवी ने कहा कि मुझे स्थानीय नेताओं के बयानों के बारे में जानकारी नहीं है, और भाजपा इस तरह की राजनीति को संरक्षण नहीं देती है।
- इखलाख मामले में नकवी ने कहा कि यह प्रदेश सरकार का मामला है, यदि लैब जांच में बीफ की पुष्टि हुई है तो प्रदेश सरकार को उस लिहाज से कार्यवाही करनी चाहिए।
- नकवी ने कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था खराब हो गई है। इस मामले में दोषी कोई भी कारवाई होनी चाहिए। उन्होने कहा कि यह मामला प्रदेश सरकार से जुड़ा हुआ है, और नियमानुसार दोषियों पर कारवाई होनी चाहिए।