Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कैराना-नूरपुर उपचुनाव: सपा ने 90 EVM मशीन खराब करने का लगाया आरोप

kairana noorpur bypolls Live Updates Samajwadi Party allegation

kairana noorpur bypolls Live Updates

उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गया। इस बार शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। दोनों ही क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए मतगणना 31 मई को होगी। वोट डालने के लिए सुबह से ही भयंकर गर्मी में भी मतदाताओं की पोलिंग बूथों पर कतारे लगी रहीं। मतदाता वोट डालने के लिए काफी उत्सुक नजर आये। प्रशासन ने गर्मी के तेवरों को देखते हुए मतदान केंद्रों पर पीने के पानी के समुचित इंतजाम किए गए हैं। साथ ही पोलिंग बूथ पर आने वाले लोगों के लिए छांव की व्यवस्था की गई है।

कई बूथों पर ईवीएम खराब होने पर हंगामा

कैराना लोकसभा व नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में कई बूथों पर ईवीएम मशीन ख़राब होने से मतदाताओं ने हंगामा किया। इस दौरान पोलिंग बूथों पर अफरा-तफरी रही। हालांकि सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के चलते ज्यादा बवाल नहीं हो सका। ईवीएम मशीन ख़राब होने से करीब आधा-आधा घंटा मतदान बाधित रहा। नूरपुर के मंगलखेड़ा और फरीदपुर में गांव EVM खराब हुई। कन्या जूनियर हाई स्कूल बूथ, बूथ संख्या 15, 17, बूथ नंबर 4, मदरसा इमदाद रशीद, बूथ संख्या 34, क़स्बा बनथ, बूथ संख्या 91, बूथ संख्या 274, बूथ संख्या 171 पर ईवीएम ख़राब हुई।

भवन थाना क्षेत्र खोड़सभा में वोटिंग शुरू होते ईवीएम मशीन खराब हो गई तो वोटरों ने हंगामा किया। सभी जगह मशीन बदलने के बाद मतदान फिर से शुरू हो गया। एक-एक बूथ, सेक्टर और मंडल स्तर पर चेक प्वांइट लगाए हैं। कैराना में करीब 400 बूथ हैं तो नूरपुर में 351 बूथ। नूरपुर में 36 सेक्टर और चार मंडल हैं। बूथ और सेक्टर में लगे हरेक कार्यकर्ता के काम की नियमित मॉनिटरिंग हो रही है।

मुस्लिम दलित इलाकों में खराब की गई ईवीएम-सपा

नूरपुर के मकसूदपुर बूथ संख्या-97, पित्थापुर के बूथ संख्या 25, 30, 31, ढ़ोकपुरा, बसेड़ा, कासमाद के बूथ संख्या एक, माघपुर के बूथ संख्या 20 में ईवीएम मशीन खराब हुई। बताया जा रहा है कि दोनों उपचुनावों में अब तक करीब 90 मशीने ख़राब हुई हैं। नूरपुर में ईवीएम मशीन खराब होने से समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम दलित इलाकों में ईवीएम ख़राब की गईं हैं। आरोप है कि खराब मशीनों की जगह पहले से सेट की गई मशीनें लगाकर भाजपा चुनाव जीतने की फिराक में हैं। नूरपुर और कैराना उपचुनाव में दलित और मुस्लिम इलाकों में भारी संख्या में खराब हुई EVM मशीन को लेकर समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग में शिकायत की है। सपा ने चुनाव आयोग को शिकायती फैक्स भेजा है साथ ही सपा का प्रतिनिधिमण्डल भी चुनाव आयोग से मुलाकात करने जाएगा।

कैराना में 16.09 लाख जबकि नूरपुर में 3.06 लाख मतदाता

निर्वाचन आयोग के अनुसार, कैराना लोकसभा में 16.09 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमे 8.73 लाख पुरूष, 7.36 लाख महिला तथा 77 तृतीय लिंग के मतदाता है। जबकि नूरपुर विधान सभा में 3.06 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1.64 लाख पुरूष, 1.41 लाख महिला तथा 10 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। कैराना लोकसभा में 12 तथा नूरपुर विधान सभा में 10 प्रत्याशी मैदान में है। कैराना लोकसभा में 3 तथा नूरपुर विधानसभा में 2 महिला उम्मीदवार है। उपचुनाव में मतदान के लिए 2651 ईवीएम , 2651 बैलट यूनिट तथा 2596 वीवीपैट तैयार किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- कैराना उपचुनाव 2018: कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू

ये भी पढ़ें- नूरपुर उपचुनाव: सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू, शाम 6 बजे तक होगा मतदान

ये भी पढ़ें- पहले शिक्षिका से प्रेम विवाह कर निकलवाया चार लाख लोन, फिर किया बेघर

ये भी पढ़ें- कैराना-नूरपुर उपचुनाव: कई बूथों पर ईवीएम खराब, मतदाताओं ने किया हंगामा

ये भी पढ़ें- कैराना-नूरपुर उपचुनाव: समाजवादी पार्टी ने 90 ईवीएम मशीन खराब करने का लगाया आरोप

ये भी पढ़ें- आरएस कुशवाहा बसपा के नए प्रदेश अध्यक्ष, भाई आनंद को भी पद से हटाया

ये भी पढ़ें- बिजनौर: दर्जनों गांवों के सैकड़ों नलकूपों का पानी गया पाताल, मचा हाहाकार

ये भी पढ़ें- महिला पुलिस जांच अधिकारी ने आरोपी को छुड़ाया पसीना- वीडियो में देखिये बहादुरी

ये भी पढ़ें- अखाड़ा बना हरदोई का बाल सुधार गृह, 12 घंटे में दूसरी बार हुआ बड़ा बवाल

ये भी पढ़ें- सेना का काठगोदाम से जिम-कार्बेट नेशनल पार्क तक 510 कि.मी. का साइकिल अभियान

ये भी पढ़ें- बुजुर्ग को सकुशल बरामद कर 4 अपहरणकर्ताओं को यूपी 100 ने किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- हिंदू युवा वाहिनी ने उद्धव ठाकरे का पुतला फूंका, कहा- चप्पलों से स्वागत होगा

ये भी पढ़ें- महानगर में महिला की हत्या, पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: शराब पी रहे नशेड़ियों ने सिपाही पर किया हमला, वर्दी फाड़ी

Related posts

पुलिसकर्मी बनकर वृद्धा से जेवर छीन ले गए बदमाश

Sudhir Kumar
7 years ago

अंक प्रतिशत में नहीं पिछड़ेंगे अब यूपी बोर्ड के परीक्षार्थी!

Kamal Tiwari
7 years ago

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पहुंची जनपद, भाजपा कार्यकर्ता व अपना दल के कार्यकर्ताओं ने जोर दार किया स्वागत, अपना दल की मासिक बैठक में केंद्रीय मंत्री करेंगी बैठक, अपना दल के सारे विधायक व नेता और कार्यकर्ता भी रहेंगे मौजूद, संगठन को मजबूत बनाने के लिए केन्द्री मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बैठक में करेंगी शिरकत, केंद्रीय मंत्री अधिकारियों के साथ भी करेंगी बैठक।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version