Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कैराना उपचुनाव: चुनाव आयोग को DM ने भेजी रिपोर्ट

kairana repoll-conduct 73-polling-booth-up evm default

kairana repoll-conduct 73-polling-booth-up evm default

बीते दिन हुए कैराना-नूरपुर उपचुनावों में EVM मशीनों में आई भारी गड़बड़ी के बाद अब 73 बूथों पर दोबारा से मतदान होगा. इसके लिए सहारनपुर जिला अधिकारी प्रमोद कुमार पाण्डेय ने चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेज दी हैं. जिसके बाद कल सुबह 7 बजे से दोबारा मतदान होंगे.

EVM में खराबी के कारण दोबारा मतदान :

यूपी की लोकसभा सीट कैराना के 73 बूथों पर दोबारा मतदान कराए जाएंगे। इसमें 68 बूथ सहारनपुर जिले में और 5 बूथ शामली जिले के हैं।

बता दें कि सोमवार को कैराना और नूरपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कई जगह ईवीएम मशीनें खराब होने के मामले सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने दोबारा मतदान का फैसला लिया है।

उत्तर प्रदेश के कैराना और नूरपुर उपचुनाव में ईवीएम खराब होने के बाद काफी  बवाल हो रहा हैं. इसको लेकर सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्षी दलों ने भी कई जगह पुनर्मतदान कराए जाने की मांग की थी।

इसी कड़ी में सहारनपुर के डीएम प्रमोद कुमार पांडेय ने अपनी रिपोर्ट भी चुनाव आयोग को भेज दी थी। जिसके बाद चुनाव आयोग ने आज 78 बूथों पर दोबारा मतदान की घोषणा की.

ये मतदान बुधवार यानी कल सुबह 7 बजे से होंगे. गौरतलब हैं कि मतगणना 31 मई को होनी हैं.

ईवीएम खराब होने के मामले में कैराना से राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने चुनाव आयोग से शिकायत भी की थी। इसके अलावा समाजवादी पार्टी की ओर से भी चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की गुजारिश की गई थी।

प्रत्याशी तबस्सुम हसन ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि मुस्लिम और दलित बहुल इलाकों में खराब मशीनों को बदला नहीं जा रहा है। उन्होंने शामली, कैराना और नूरपुर में करीब 175 पोलिंग स्टेशंस पर EVMs और VVPATs में गड़बड़ी की शिकायत की थी।

कई दलों ने की थी शिकायत:

जिन बूथों पर दोबारा से मतदान होने हैं उनमे यूपी के 73 बूथों पर दोबारा मतदान होंगे. इसमें सहारनपुर जिले के गंगोह विधान सभा के 45 बूथ और नकुड़ विधान सभा के 23 बूथों पर मतदान होंगे. वहीं शामली विधान सभा के 4 बूथों, थानाभवन विधान सभा के 1 बूथ पर एक बार पुनः मतदान किया जायेगा.

बता दें कि वीते दिन ईवीएम और VVPAT खराब होने के कारण जहां मतदान होने में देरी हुई वहां फिर से मतदान कराया जाएगा इसलिए दूसरे जिलों से आए सुरक्षा बलों को पुनर्मतदान की आशंका के चलते कैराना में ही रोक दिया गया था।

कैराना-नूरपुर में कम हुआ मतदान :

चुनाव आयोग के अनुसार, कैराना नें 2014 के मुकाबले 18 फीसदी कम कुल 54 फीसदी मतदान हुआ। वहीं नूरपुर विधानसभा सीट पर 2017 में 61 फीसदी वोटों के मुकाबले इस बार 61 फीसदी मतदान ही हुआ।

यूपी के मुख्य चुनाव अधिकारी एल वेंकटेश्वरवलु ने बताया कि कैराना और नूरपुर के कुल 2056 पोलिंग बूथों में 380 में ईवीएम और वीवीपीएटी खराब होने की शिकायतें आईं। चुनाव आयोग ने बताया कि जहां दो घंटे तक वोटिंग बाधित रही वहां दोबारा से मतदान कराए जाएंगे।

Related posts

लखनऊ: समाजवादी कार्यालय में आज होगी 2019 लोकसभा चुनाव सम्बंधी बैठक 

UP ORG DESK
6 years ago

सहारनपुर में फिर भड़की हिंसा,स्थिति तनाव पूर्ण!

Mohammad Zahid
8 years ago

बलरामपुर-चेकिंग के दौरान लग्जरी गाड़ी से 10 लाख की नकदी बरामद

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version