यूपी के कानपुर जिले में पुलिस की गुण्डई की तश्वीर देखने को मिली। यहां गीजर की मुफ्त में फिटिंग नहीं करने पर थानाध्यक्ष काकादेव ने इलेक्ट्रिक शॉप के कर्मचारी को पीट दिया। शिकायत करने पर वर्दीधारी ने ना केवल कर्मचारी को पीटा बल्कि गम्भीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी।
क्या है पूरा मामला?
- एसओ अजय प्रताप सिंह एक दिन पहले अपने थाना क्षेत्र में स्थित एक दुकान से गीजर खरीदा था।
- एसओ ने गीजर की फिटिंग का भुगतान नहीं किया।
- भुगतान ना होने पर प्लम्बर गीजर फिट करने नहीं गया।
- इससे आग बबूला थानाध्यक्ष अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ इलेक्ट्रानिक शॉप पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे।
- विरोध करने पर उन्होंने एक कर्मचारी को पीट दिया और दुकान मालिक को गालियां देेते हुए अंजाम भुगतने की धमकी दी।
- एसओ साहब की गुण्डई सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।
- पीड़ित दुकानदार ने एसएसपी कानपुर से मामले की शिकायत करने के बाद सीएम से भी ऑनलाइन शिकायत की है।
- दुकानदार का कहना है कि पहले थानाध्यक्ष गीजर की कीमत का भी भुगतान नहीं करना चाहते थे।
- किसी तरह गीजर की कीमत अदा की तो प्लम्बर का मेहनताना देने को तैयार हुए।
- इसके बाद थानाध्यक्ष ने पिटाई कर दी।