राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में अदरक खरीदने के विवाद में दबंग विक्रेता ने अदरक खरीदने आये युवक की बेरहमी से पीट- पीटकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई घटना के बाद से मंडी में काफी देर तक भगदड़ की स्थिति बनी रही। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ ही समय बाद आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मामले की जाँच में जुट गई। हत्या की घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा है वहीं पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह लखनऊ के थाना काकोरी की सब्जी मंडी मे मामूली से अदरक खरीदने के विवाद में दुकानदार द्वारा युवक की दिनदहाड़े सारे रह पीट-पीटकर हत्या कर दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि ठाकुरगंज का रहने वाला जाकिर आज सुबह दुबग्गा सब्जी मण्डी में अदरक खरीदने गया था। अदरक खरीदने के दौरान जाकिर मोलभाव करने लगा। बस यही बात शानू नाम के विक्रेता को नागवार लगी और उसने मण्डी में ही युवक की लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद युवक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहा इलाज के दौरान जाकिर नाम के युवक की मौत हो गई। मृतक के पिता का कहना है कि उसके बेटे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। अदरक खरीदने को लेकर शुरू हुए विवाद में ही दबगं ने उनके बेटे की हत्या कर दी।

भीड़भाड़ वाली जगह पर हत्या के मामले में पुलिस ने बेहद तेजी से फुर्ती दिखाते हुए आरोपी शानू नाम के युवक को घटना के कुछ देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गौरव ग्रोवर ने बताया कि मृतक इलियास नाम के दुकानदार से अदरक खरीदने गया था। मोल भाव के दौरान शानू नाम के युवक की मृतक से कहा सुनी हो गई। जिसके बाद शानू ने जाकिर को पीट दिया और ट्रामा में उसकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शानू पुलिस की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- मुन्ना बजरंगी को जेल से निकालकर मुठभेड़ में मारना चाहती है पुलिस – सीमा सिंह

ये भी पढ़ें- नहीं माफ हुआ कर्ज: बैंक मैनेजर की प्रताड़ना से क्षुब्ध दलित किसान ने लगाई फांसी

ये भी पढ़ें- हरदोई में डबल मर्डर: मल्लावां में महिला और सांडी में युवक की हत्या

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें