बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती और मशहूर कलाकार ओम पुरी का आज हार्ट अटैक से निधन हो गया है। उनके अचानक हुए निधन की खबर सुन कर हर कोई स्तब्ध रह गया है।इसके बाद जैसे बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर गूंज उठी है।उत्तर प्रदेश लखनऊ के कलाकार एसोसिएसन द्वारा आज दिवंगत कलाकार रंगमंच एवं फिल्म अभिनेता ओम पुरी जी को राय उमानाथ बली में श्रधांजलि अर्पित की गई।
सिनेमा जगत के मल्टीटैलेन्ड एक्टर थे ओमपुरी
- खुरदुरे चेहरे के एक सामान्य से दिखने वाले ओम पुरी अपनी दमदार आवाज और अभिनय के लिए जाने जाते हैं।
- ओम पुरी एन.एस.डी. के प्रशिक्षित कलाकार थे।
- पूरी ने प्रसिद्ध नाटक ’’घासीराम कोतवाल’’ में अपने अभिनय का जौहर दिखने के बाद सिनेमा में कदम रखा।
- इसके बाद साल 1980 में उन्होंने ’’आक्रोश’’ फिल्म अपनी एक नई पहचान बनाई।
- पूरी ने ‘‘अर्धसत्य’’, ‘‘जाने भी दो यारों’’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।
- ओमपुरी सिनेमा जगत में मल्टीटैलेन्ड एक्टर के रूप में जाने जाते थे ।
- बता दें कि ओम पूरी को वन्य पशुओं से भी गहरा लगाव था।
- जिसके चलते वो स्वयंसेवी संगठन के हाथी बचाव आंदोलन में शामिल होने सहज ही रायपुर पहुँच गए थे।
- लेकिन आज देश ओम पुरी का आज हार्ट अटैक से निधन हो गया है।
- कई बॉलीवुड सितारों ने इस बात का शोक सोशल मीडिया साईट ट्विटर पर ट्वीट करके ज़ाहिर किया है।
- ओम पुरी ने सिनेमा जगत और मनोरंजन को अपने कार्यकाल में बहुत कुछ दिया है।
उत्तर प्रदेश के कलाकार एसोसिएसन ने दी ओम पूरी को श्रद्धांजलि
- कलाकार एसोसिएसन उत्तर प्रदेश द्वारा आज दिवंगत कलाकार रंगमंच एवं फिल्म अभिनेता ओम पुरी को श्रद्धांजलि दी।
- विनोद मिश्र ,मुकेश वर्मा ,गोपाल सिंह, अर्पित मिश्र ,हफीज़, अंशुमान दीक्षित ,विष्णु मिश्रा,
- जितेंद्र मिश्र,टीटू, राज शुक्ला,तान्या सूरी,नवनीत पाठक ,फैसल खान ,सोनी ,सुषमा ठाकुर ,
- योगेश शुक्ल,धर्म श्री ,शुभम पांडेय कपिल तिलहरी ,श्याम कुमार,आकाश पाण्डेय,
- सभी ने लखनऊ के राय उमानाथ बली प्रेक्षाग्रह पहुंचे कर मोमबत्तियां जला कर ओम पुरी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
ये भी पढ़ें:हमेशा याद रहेंगे ओम पुरी के ये 10 बेस्ट डायलॉग्स!