Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कल्पना तिवारी नगर निगम की जन संपर्क अधिकारी बनाई जा सकती हैं

एप्पल मोबाईल कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर (नार्थ) विवेक तिवारी (38) की पत्नी कल्पना तिवारी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने नौकरी देने का आश्वासन दिया। सोमवार को सुबह शासन के निर्देश पर अधिकारी कल्पना के घर पहुंचे थे और नौकरी से सम्बंधित शैक्षिक योग्यता के दस्तावेज लिए थे। सूत्रों के मुताबिक, उन्हें नगर निगम का जनसम्पर्क अधिकारी (PRO) बनाया जा सकता है। हालांकि इसकी अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। गौरतलब है कि कल्पना के पति की सिपाही प्रशांत चौधरी ने सर्विस पिस्टल से गोली मारकर उस वक्त हत्या कर दी थी जब वह अपनी सहकर्मी को मोबाईल लॉन्चिंग के बाद उसके घर छोड़ने जा रहे थे। इस घटना के बाद से भाजपा सरकार पीड़ित के साथ खड़ी है।

सोमवार सुबह उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा मृतक के घर पर गए। वह अपनी कार में विवेक की पत्नी कल्पना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पहुंचे। यहां सीएम योगी ने मृतक विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना और उनके भाई विष्णु तिवारी से मुलाकात की। जहां पर उन्होंने कल्पना तिवारी के प्रति पूरी सहानुभूति दिखाते हुये मदद का पूरा अाश्वासन दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस के हाथों मारे गए स्व. विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी और विवेक का साला विष्णु सीएम आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री से मुलाकात की। यहाँ करीब आधे घंटे तक सीएम से मुलाकात हुई। इस दौरान विवेक की बच्चियां भी सीएम से मिली। छोटी बेटी को सीएम ने पुचकारते हुए बातचीत की।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]बच्चों की पढाई के लिए पांच-पांच लाख डिपॉजिट [/penci_blockquote]
पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री से मिलाने के बाद उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। उसे बर्खास्तगी करके जेल भेज दिया गया है। पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ली हैं। मुख्यमंत्री ने बच्चों के भविष्य की चिंता करते हुए उनकी पढाई के लिए पांच-पांच लाख डिपॉजिट करेंगे। साथ ही विवेक की माता जी के नाम भी पांच लाख की एफडी होगी। और उनकी पत्नी कल्पना तिवारी को योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी दी जाएगी। वही अगर सूत्रों की माने तो आज मुख्यमंत्री सीबीआई जांच का आदेश भी दे सकते है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

बस्ती: किराये के शिक्षक रखने वालों की खुली पोल,प्रिंसिपल ने अपनी जगह रखी फर्जी शिक्षिका

UP ORG Desk
6 years ago

सौतेली माँ ने रिश्तों को किया शर्मसार, 8 साल के मासूम को जहरीला कैमिकल पिलाया, सीओ की आदेश के बाद भी पुलिस ने नही की कोई कार्यवाही, इलाज के अभाव में मासूम की मौत, तुलसीपुर कस्बे की घटना.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

ओडीएफ बना मजाक, शौचालय निर्माण में धांधली

Desk
6 years ago
Exit mobile version