विश्व योग दिवस 2017 (international yoga day 2017) के अवसर पर आज देश भर में योग कार्यक्रम आयोजित किये गए. ऐसे में उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में भी योग शिविर लगाये. योग दिवस के अवसर पर यूपी के देवरिया में भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र सहित सैकड़ों लोगों शामिल हुए.
जन प्रतिनिधियों ने भी बढ़-चढ़कर लिया योग कार्यक्रम में हिस्सा-
- उत्तर प्रदेश के देवरिया में आज विश्व योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
- देवरिया के पुलिस लाइन में आयोजित इस योग कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र भी शामिल हुए.
- जहाँ उन्होंने विभिन्न आसनों में योग किया.
- मंत्री कलराज मिश्र के साथ अन्य जन प्रतिनिधियों ने भी इस योग कार्यक्रम में हिस्सा लिए.
- इसके साथ ही सैकड़ों लोगों ने भी इस योग कार्यक्रम में योग किया.
- जिसमे वृद्ध, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए.
- इस दौरान बच्चों में भी योग को लेकर ख़ासा उत्साह दिखाई दिया.
- इस दौरान केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने कहा कि आज योग दिवस अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है.
- उन्होंने ये भी कहा कि लोगों ने इसके बड़ा मन से स्वीकारा है.
- केन्द्रीय मंत्री ने कहा मैं विश्वास के साथ कह सकता हूँ की विश्व के अरबों लोगों ने आज इस योग को किया है.
- उन्होंने ये भी कहा की योग के अन्दर सहभागिता निश्चित रूप से भारत की बहुत बड़ी उपलब्धि है.
- कलराज मिश्र ने कहा की ‘अगर योग की निरंतरता बनी रही तो मैं बड़े विश्वास के साथ कह सकता हुए की योग विश्व शांति स्थापित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगा.’
- उन्होंने कहा की लोग अगर निरंतर इसी तरह योग करेंगे तो मन भी स्वस्थ रहेगा और शरीर भी स्वस्थ रहेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें