राजधानी लखनऊ की बाजारखाला पुलिस ने नकली पान मसाला बनाने की फैक्ट्री को पकड़ने का दावा किया है। पुलिस ने फैक्ट्री से भारी मात्रा में नामचीन कंपनियों के पान मसला, रैपर व बनाने की मशीने बरामद की हैं। (kamla pasand)
मिर्जापुर: आग की लपटों में जिंदा जली महिला, दो बच्चे
- हालांकि मौके कारीगर व मजदूर भागने में कामयाब रहे।
- पुलिस ने बताया कि कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसके मालिक की तलाश की जा रही है।
- सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने करीगरों और मजदूरों को पैसे लेकर छोड़ दिया और उनको भागना दिखा दिया।
- हालांकि मामले की सच्चाई क्या है ये पुलिस की जांच का विषय है।
बुआ की जगह TET की परीक्षा देने आई भतीजी गिरफ्तार
हादसे में कोई नहीं बचा, एक साथ उठेंगी 6 अर्थियां
क्या है पूरा मामला?
- सीओ बाजारखाला ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि तुलसी कॉम्प्लेक्स में नामचीन कंपनियों के नाम से फर्जी तरीके से पान मसाला बनाया जा रहा है।
- प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी बाजारखाला सुजीत कुमार दुबे ने टीम गठित कर छापेमारी की। पुलिस को देख काम कर रहे कारीगर भागने में कामयाब रहे।
कार एक्सीडेंट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर सहित 6 श्रद्धालुओं की मौत
- कंपनी की तलाशी में कमला पसंद व एटीएम गोल्ड पान मसाला की पालीथीन पैकिंग दो बोरी, राजश्री,शुद्ध प्लस व कमला पसंद की एक-एक बोरी रैपर व पान मसाला बनाने की दो मशीन समेत डब्लूएस इन्टरप्राइजेस मैनुफैक्चारिंग आफ सुपर स्वीन सुपाड़ी नाम से दस्तावेज बरामद हुए हैं।
- पुलिस दस्तावेज में अंकित मोबाइल नंबरों के आधार पर फैक्ट्री के मालिक का पता लगाने में जुटी है। (kamla pasand)