यूपी के अयोध्या में हुआ बाबरी मस्जिद विध्वंस और राम मंदिर का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. ऐसे में अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए जा रहे हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी और उनके 40 से अधिक समर्थकों को आज लखनऊ पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. फ़िलहाल इन्हें नजरबन्द करके रिजर्व पुलिस लाइन में रखा है.
राम मंदिर निर्माण के लिए जा रहे थे अयोध्या-
- हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी को समर्थकों सहित आज लखनऊ पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
- जिसके बाद कमलेश सहित 40 से अधिक समर्थकों को रिजर्व पुलिस लाइन ने नजरबन्द करके रखा गया है.
- बता दें की ये लोग राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या जा रहे थे.
- लेकिन इस बात की भनक पोलिसे को लग गई.
- जिसके बाद भारी संख्या में पहुंची पुलिस फोर्स ने उन्हें घर से ही हिरासत में ले लिया.
- कमलेश के साथ पुलिस ने पार्टी प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी को भी गिरफ्तार किया है.
- बता दें की गिरफ्तार होने के बाद ये लोग बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी क्र रहे हैं.
- कमलेश का कहना है की सपा और भाजपा की कार्यशैली एक जैसी है.
- इसीलिए राममंदिर नहीं बन पा रहा है.
- उन्होंने कहा कि जब आदित्यनाथ योगी सीएम नहीं थे तो 6 महीने में राममंदिर निर्माण करने की बात करते थे.
- अब वह सत्ता में हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं लेकिन फिर भी राम मंदिर नहीं बन पा रहा है.
विवादों के चलते पहले भी जेल गए हैं कमलेश-
- गौरतलब हो की कमलेश तिवारी ने पहले भी पैगंबर मोहम्मद साहब के लिखाफ कथित रूप से अमर्यादित टिप्पणी की थी.
- जिसके बाद कमलेश के खिलाफ रासुका ‘राष्ट्रीय सुरक्षा कानून’ लगायी गई थी.
- इस मामले में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था.
- उस दौरान वह हिन्दू महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष थे.
- उनके लिखाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगायी गई थी, वह जेल में भी बंद रहे थे.
- यही नही कमलेश तिवारी कई मामलों में विवादित बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहे हैं.